GATE 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु की तरफ से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. अब उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए 5 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें लेट फीस देनी होगी. इस एग्जाम के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट  goaps.iisc.ac.in पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है.


आईआईएससी बेंगलुरु की तरफ से कहा गया है कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) के लिए अभी तक कुल 1.37 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. जिसे देखते हुए पंजीकरण तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. वह उम्मीदवार जो आईआईटी और आईआईएससी में स्नातकोत्तर (PG) व सीधे डॉक्टरेट कार्यक्रम करना चाहते हैं, उन्हें गेट परीक्षा में शामिल होना होगा. कई पीएसयू में भर्ती GATE स्कोर के माध्यम से ही की जाती है.


पंजीकृत उम्मीदवार 3 जनवरी 2024 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और लिखित परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार की प्रतिक्रिया 16 फरवरी को और उत्तर कुंजी 1 फरवरी को उपलब्ध होगी. 21, 2024. उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों की तरफ से चुनौतियां 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2024 तक जमा की जा सकती हैं और परिणाम 16 मार्च, 2024 को घोषित कर दिए जाएंगे.


ये हैं काम के स्टेप्स



  • स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले IISc GATE की आधिकारिक साइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें.

  • स्टेप 3: फिर एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6:  अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


यह भी पढ़ें- UGC ने जारी की फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कहीं आपने तो नहीं लिया एडमिशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI