(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GATE 2024: स्कोरकार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
GATE 2024 Scorecard: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस, बेंगलुरु ने गेट परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड रिलीज कर दिए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा.
IISc Bengaluru Releases GATE 2024 Scorecard: गेट परीक्षा 2024 के स्कोरकार्ड रिलीज कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग दिया है, वे जीओएपीएस पोर्टल पर जाकर गेट परीक्षा के स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें गेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gate2024.iisc.ac.in. इसके साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां भी दिया हुआ है. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप इसे एक्सेस कर सकते हैं.
इस डेट पर आया था रिजल्ट
गेट परीक्षा 2024 का रिजल्ट 16 मार्च 2024 के दिन जारी हुआ था. इसके बाद से ही कैंडिडेट्स को स्कोराकार्ड रिलीज होने का इंतजार था जो अब पूरा हो गया है. अब वे स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए भी गेट की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- गेट 2024 परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gate2024.iisc.ac.in पर.
- यहां आपको गेट 2024 स्कोरकार्ड नाम का लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका गेट 2024 परीक्षा का स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- ये प्रिंट आगे आपके काम आएगा, इसलिए इसे संभालकर रखें.
- इसके साथ ही आईआईएससी ने कट-ऑफ मार्क्स भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए हैं. इन्हें भी वहां से चेक किया जा सकता है.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड.
इतने कैंडिडेट्स ने दिया एग्जाम
संस्थान द्वारा जारी डेटा के अनुसार इस बार गेट परीक्षा के लिए करीब 8 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था और 6.5 लाख के करीब परीक्षा में बैठे थे. इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया था. इसके स्कोर को अब वे तमाम तरह की जॉब के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बैंक की नौकरी चाहिए तो इस वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, खुलने वाला है लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI