(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GATE 2024: वेबसाइट लॉन्च, 24 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, ये है एग्जाम डेट
GATE 2024 Registration: साल 2024 की गेट परीक्षा के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है. कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे और फरवरी महीने की इस तारीख से एग्जाम होंगे.
GATE 2024 Website Launched: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंग्लोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी गेट 2024 की वेबसाइट लॉन्च कर दी है. अब जल्दी ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें गेट एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gate2024.iisc.ac.in. आईआईएससी बैंग्लोर ने ये वेबसाइट लॉन्च की है. इस पर दी जानकारी के मुताबिक गेट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होंगे.
इस डेट से होगा एग्जाम
गेट 2024 की वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है और यहां दी जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होंगे और एग्जाम आयोजित होगा 3 फरवरी के दिन. एग्जाम का डिटेल्ड शेड्यूल भी वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
इस बारे में आईआईएससी ने एक जानकारी और दी है. इसके मुताबिक साल 2024 में एक नया पेपर गेट के लिए इंट्रोड्यूज होगा. इसका नाम है – डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस.
क्या होगी एग्जाम टाइमिंग
गेट 2024 परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने की तीन तारीख से होगा. एग्जाम 3, 4 10 और 11 फरवरी 2024 के दिन आयोजित किया जाएगा. सुबह की शिफ्ट होगी 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक की और दोपहर की शिफ्ट होगी 2.30 बजे से शआम 5.30 बजे तक की.
कहां कर सकते हैं गेट स्कोर का इस्तेमाल
बता दें कि गेट परीक्षा का स्कोर बहुत से कोर्सेस में एडमिशन से लेकर नौकरी तक में काम आता है. इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और ह्यूमेनिटीज के मास्टर्स या डॉक्ट्रेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इसका स्कोर देखा जाता है. इसके अलावा बहुत सी जगहों पर निकली नौकरियों के लिए भी गेट स्टोर मांगते हैं.
ये कंपनियां मान्य करती हैं स्कोर
बहुत सी कंपनियां गेट के स्कोर को मान्यता देती हैं और इसके आधार पर कैंडिडेट्स को नौकरी मिलती है. जैसे बीएचईएल, बीएसएनएल, गेल, आईओसीएल, नालको, एनएचएआई, पीजीसीआईएल, ओएनजीसी वगैरह.
यह भी पढ़ें: NIACL में 450 से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI