भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की ने आने वाले दिनों में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है. प्रयागराज में महाकुंभ मेला के चलते यह फैसला लिया गया है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आ रहे हैं, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम और यातायात की समस्या पैदा हो रही है, और उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए IIT रुड़की ने प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया है.


ये जारी हुई है आधिकारिक नोटिस 


IIT रुड़की ने जारी की आधिकारिक नोटिस में बताया कि कई उम्मीदवारों ने महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई होने की शिकायत की है. नोटिस में कहा गया, 'प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान 1 और 2 फरवरी 2025 को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके कारण उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या हो सकती है. इसलिए, प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों की परीक्षा को लखनऊ के केंद्रों में ट्रांसफर कर दिया गया है.'


यहां शिफ्ट किए गए हैं परीक्षा केंद्र 


जो उम्मीदवार GATE 2025 और JAM 2025 की परीक्षा प्रयागराज में देने जा रहे थे, अब उन्हें लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए शिफ्ट कर दिया गया है. IIT रुड़की ने यह बदलाव महाकुंभ मेला के चलते यातायात की संभावित समस्याओं को देखते हुए किया है. अब सभी उम्मीदवारों को अपने नए परीक्षा केंद्रों की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करना होगा. उम्मीदवार अपने पुराने और नए परीक्षा केंद्रों के नाम, केंद्र कोड और पते को देख सकते हैं, जो परीक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं.


GATE-2025 के लिए प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों को लखनऊ में शिफ्ट किया गया है. नीचे दी लिस्ट में प्रयागराज और लखनऊ के नए और पुराने परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी गई है:


प्रयागराज केंद्र - 5033:
पुराना केंद्र नाम: iON Digital Zone iDZ, सल्लाहापुर
लखनऊ में नया केंद्र: A.P. Computer, IIM रोड, प्रबंध नगर, Urdu Farsi University के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226020


प्रयागराज केंद्र - 5034:
पुराना केंद्र नाम: Madhu Vachaspati Inter College
लखनऊ में नया केंद्र: BDR Info Solutions LLP, 1st फ्लोर, पुरवीदीन खेड़ा, देवपुर-पारा, रिंग रोड, अवध चौरा से डुबग्गा, राज स्टेट लॉन के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226017


प्रयागराज केंद्र - 5035:
पुराना केंद्र नाम: Shambhunath Institute of Engineering and Technology - Mac
लखनऊ में नया केंद्र: Yuvi Online Solutions, साउथ एवेन्यू, Plot No. 2, हुसरिया, खारगापुर रेलवे क्रॉसिंग, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226010


प्रयागराज केंद्र - 5036:
पुराना केंद्र नाम: Indian Institute of Computer Education - CENTER 2
लखनऊ में नया केंद्र: City Law College, सेक्टर-9, सेवा अस्पताल के सामने, AKTU विश्वविद्यालय के नए कैंपस के पास, जंकिपुरम एक्सटेंशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226031


प्रयागराज केंद्र - 5037:
पुराना केंद्र नाम: Gyanoday Technical Institute
लखनऊ में नया केंद्र: SINCO LEARNING CENTER, तीसरी मंजिल, सिटी कार्ट बिल्डिंग, शॉपिंग स्क्वायर, तेडी पुलिया चौरा, कूर्सी रोड, अलीगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226020


प्रयागराज केंद्र - 513:
पुराना केंद्र नाम: iON Digital Zone iDZ, सल्लाहापुर
लखनऊ में नया केंद्र: A.P. Computer, IIM रोड, प्रबंध नगर, Urdu Farsi University के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226020


प्रयागराज केंद्र - 514:
पुराना केंद्र नाम: Madhu Vachaspati Inter College
लखनऊ में नया केंद्र: BDR Info Solutions LLP, 1st फ्लोर, पुरवीदीन खेड़ा, देवपुर-पारा, रिंग रोड, अवध चौरा से डुबग्गा, राज स्टेट लॉन के पास, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226017


प्रयागराज केंद्र - 515:
पुराना केंद्र नाम: Shambhunath Institute of Engineering and Technology - Mac
लखनऊ में नया केंद्र: Yuvi Online Solutions, साउथ एवेन्यू, Plot No. 2, हुसरिया, खारगापुर रेलवे क्रॉसिंग, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226010


प्रयागराज केंद्र - 516:
पुराना केंद्र नाम: Indian Institute of Computer Education - CENTER 2
लखनऊ में नया केंद्र: City Law College, सेक्टर-9, सेवा अस्पताल के सामने, AKTU विश्वविद्यालय के नए कैंपस के पास, जंकिपुरम एक्सटेंशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश - 226031


यहां से चेक करें नए परीक्षा केंद्रों की सूची 


IIT रुड़की ने GATE और JAM की परीक्षा के लिए नए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है. उम्मीदवारों को GATE-2025 और JAM-2025 के लिए नए केंद्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए GOAPS पोर्टल (https://goaps.iitr.ac.in/login) और JOAPS पोर्टल (https://joaps.iitd.ac.in/login) पर जाना होगा. सभी उम्मीदवारों को यह चेक करना चाहिए कि वे डाउनलोड करते समय अपने नए परीक्षा केंद्र का विवरण सही से चेक करें.


यह भी पढ़ें: स्कूल में आई सेकंड डिवीजन फिर अफसर बनकर इस तरह से आए चर्चा में, पढ़िए ऐसे अधिकारी की कहानी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI