GATE 2025 Exam Admit Card Out: जिन कैंडिडेट्स ने इस साल होने वाली गेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, उनके लिए बढ़िया खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की की तरफ से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए वह यहां दिए गए स्टेप्स और डायरेक्ट लिंक की मदद ले सकते हैं.
GATE 2025 Exam Admit Card Out: कब होगी परीक्षा
GATE 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. इस परीक्षा की कुल अवधि तीन घंटे होगी. GATE 2025 परीक्षा 30 टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार दो पेपरों के लिए भी बैठ सकते हैं.
GATE 2025 Exam Admit Card Out: परीक्षा पैटर्न
GATE 2025 परीक्षा में कुल तीन प्रकार के प्रश्न होंगे, जो नीचे दिए गए हैं.
- मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस (MCQs)
- मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चंस (MSQs)
- न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न
GATE 2025 Exam Admit Card Out: काम की बात
उम्मीदवारों को यह समझना जरूरी है कि परीक्षा में प्राप्त अंक परिणाम की घोषणा के बाद तीन वर्षों तक वैध रहेंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट (A4 साइज पेपर पर) और ओरिजनल आईडी प्रूफ लाना आवश्यक है. पहचान पत्र की फोटोकॉपी/स्कैन कॉपी या समाप्त हुआ पहचान पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, घड़ी, बटुआ, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक/संचार उपकरण, किताबें, चार्ट, टेबल, ढीले कागज, डेटा या हैंडबुक्स, पाउच या बॉक्स लाने की अनुमति नहीं होगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
GATE 2025 Exam Admit Card Out: GATE 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए GATE एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब कैंडिडेट्स अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार सभी डिटेल्स चेक करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उमीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर आगे की जरूरत के लिए रख लें.
डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यह भी पढ़ें: लाखों रुपये का होगा पहला पैकेज, नौकरी की नहीं कोई टेंशन- ये हैं आपके लिए बेस्ट AI कोर्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI