GATE 2025 Registration Soon: गेट 2025 एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. परीक्षा को लेकर अब एक नया अपडेट आया है. 24 अगस्त से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएंगे. इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 26 सितंबर तय की गई है. जबकि 500 रुपये के विलम्ब शुल्क के साथ उम्मीदवार 7 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट gate.iitr.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे. इसके अलावा उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकेंगे.  


साल 2025 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. अगले सत्र के लिए गेट एग्जाम का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IIT Roorkee) की तरफ से करवाया जाएगा. आवेदन पत्र भरने और फीस भुगतान करने की आखिरी डेट 26 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है. वह उम्मीदवार जो तय तारीख 26 सितंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे. वह लेट फ़ीस के साथ आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी लेट फीस के साथ 27 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर पाएंगे. लेट फीस के तौर पर उम्मीदवारों को 500 रुपये अतिरिक्त जमा करना होगा.


इतना देना होगा शुल्क


इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1800 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि वहीं लेट फीस के साथ  2300 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों को 900 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि लेट फीस के साथ फीस 1400 रुपये देनी होगी.


किस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट gate.iitr.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करना होगा.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार एक बार भरी हुई सभी डिटेल्स चेक कर लें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 9: अंत में अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- BRO Jobs 2024: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने निकाली बंपर पदों पर वैकेंसी, इन स्टेप्स की मदद से करें आवेदन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI