IIT Roorkee Releases GATE 2025 Schedule: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इनजीनियरिंग यानी गेट 2025 का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल गेट परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं. संक्षिप्त में सूचना हम यहां दे रहें हैं. गेट का शेड्यूल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ने जारी किया है. इस बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है - gate2025.iitr.ac.in.


नोट करें जरूरी तारीखें


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक गेट 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त 2024 से शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 26 सितंबर 2024 है. इस तारीख तक बिना लेट फीस के फॉर्म भर सकते हैं. जबकि लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2024 है. याद रहे 26 सितंबर के बाद फॉर्म भरेंगे तो अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 के दिन किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स सफलतापूर्वक आवेदन कर लेंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. एग्जाम से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे. इस बारे में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


इन आसान स्टेप्स से कराएं रजिस्ट्रेशन



  • गेट 2025 परीक्षआ के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gate2025.iitr.ac.in पर.

  • यहां आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा GATE 2025 Registration. इस पर क्लिक करें. ये भी जान लें कि ऐसा तब होगा जब रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव हो जाएगा.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको खुद को रजिस्टर करना होगा और जरूरी इंफॉर्मेशन देते हुए फॉर्म भरना होगा.

  • फॉर्म भरें और जो शुल्क मांगा जा रहा है, वो भी जमा कर दें.

  • ये करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और इसका प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आएगा.

  • इस बारे में कोई भी जानकारी या आगे के अपडेट पता करने के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.


ये शेड्यूल भी जानें


आगे की प्रक्रिया की तारीखें अभी नहीं आयी हैं पर किस डेट पर क्या होगा, इसकी संक्षिप्त जानकारी यहां देखी जा सकती है. एप्लीकेशन में मॉडिफिकेशन नवंबर महीने में किए जा सकेंगे. एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में किसी तारीख पर रिलीज होंगे.


कैंडिडेट्स के रिस्पांस और आंसर-की फरवरी 2025 में किसी दिन रिलीज की जाएगी. नतीजे और स्कोराकार्ड मार्च 2025 में उपलब्ध होंगे. सटीक तारीखें कुछ समय में जारी हो सकती हैं.


यह भी पढ़ें: नीट यूजी का नया रिजल्ट, जल्द होगा जारी, पढ़ें अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI