IIT Kharagpur Begins Registration For GATE CoAP 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग कॉमन ऑफर एसेप्टेंस पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में सफल हो गए हैं वे अगले चरण का हिस्सा बनने के लिए सीओएपी के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आईआईटी खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – coap.iitkgp.ac.in.


पांच राउंड होंगे आयोजित


गेट परीक्षा में सफल उम्मीदवार सीओएपी में रजिस्ट्रेशन कराते हैं. सीओएपी पोर्टल के माध्यम से ये सुनिश्चित होता है कि गेट स्कोर्स के हिसाब से कैंडिडेट्स को संस्थानों में एडमिशन और जॉब प्रॉसेस में शामिल होने का मौका मिले.


इस बार गेट सीओएपी के पांच मेन राउंड आयोजित किए जाएंगे. इनमें कैंडिडेट्स के पास चुनने के लिए तीन ऑप्शन होंगे. एसेप्ट एंड वेट, रिटेन एंड फ्रीज और रिजेक्ट ऑल एंड वेट. ये ऑप्शन हर राउंड में मिलेंगे, जिनमें से कैंडिडेट्स चुनाव कर सकते हैं.


गेट सीओएपी मेन का शेड्यूल यहां देखें


गेट सीओएपी 2023 मेन के पांच राउंड का शेड्यूल इस प्रकार है. इन तारीखों पर ये राउंड आयोजित किए जाएंगे. इन सभी राउंड्स के आयोजन का समय शुरुआती दिन के सुबह दस बजे से खत्म होने वाले दिन के सुबह 9 बजे तक होगी.


पहला राउंड – 20 से 22 मई 2023


दूसरा राउंड – 27 से 29 मई 2023


तीसरा राउंड – 3 जून से 5 जून 2023


चौथा राउंड – 10 से 12 जून 2023


पांचवां राउंड – 17 जून से 19 जून 2023


ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन



  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी coap.iitkgp.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा GATE COAP 2023 Registration Link.

  • इस पर क्लिक करें और जो नया पेज खुले उस पर लॉगिन करें.

  • अब जो डिटेल मांगे जा रहे हों, वे भरें और लॉगिन करें.

  • अगल चरण में सीओएपीएस रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरें और डिटेल्स सबमिट करें.

  • अब ये पेज सेव कर लें और डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.

  • पंजीकरण के बाद जो सीओएपी रजिस्ट्रेशन नंबर मिले उसे संभालकर रखें. ये आगे के आवेदनों में गेट स्कोर्स के रूप में सबमिट करना होगा.


रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: REET Mains 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI