Gate Exam 2021: 67 साल की उम्र में बड़ा कारनामा, क्रैक किया गेट एग्जाम, जानिए- किस बड़े संस्थान से जुड़े रहे हैं
आईआईटी मद्रास जोन से रिटायर्ड 67 साल के वृद्ध ने गेट परीक्षा 2021 को पास किया है. ये परीक्षा पास करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति हैं.
कहते हैं इंसान को अपनी काबिलियत परखने के लिए उम्र की नहीं बल्कि आत्मविश्वास की जरूरत होती है. उम्र चाहे कम हो या ज्यादा अगर इंसान के मन में आत्मविश्वास है तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है. ऐसा ही कुछ आईआईटी मद्रास जोन से रिटायर्ड एक बुजुर्ग आदमी ने कर दिखाया है. दरअसल शंकरनारायणन संकरापांडियन 67 साल के बुजुर्ग हैं जिन्होंने इस साल गेट परीक्षा को पास कर लिया है. ये सबसे ज्यादा उम्र में परीक्षा पास करने वाले व्यक्ति हैं जबकि दूसरी तरफ आईआईटी कानपुर से एक 17 साल के लड़के ने सबसे कम उम्र में इस परीक्षा को पास किया है. इस लड़के का नाम ऋतिक शर्मा है जो उत्तर प्रदेश के दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. ये दोनों केवल 17.8% उम्मीदवारों में से थे, जिन्होंने इस साल ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग को पास कर दिखाया है.
कौन हैं 67 साल के गेट क्वालिफायर:
जिस उम्र में शरीर साथ छोड़ने लगता है और लक्ष्य को पाने की चाह बिल्कुल खत्म हो जाती है उस उम्र में शंकरनारायणन संकरापांडियन नाम के बुजुर्ग ने इस साल गेट परीक्षा को पास करके दिखाया है. ये आईआईटी मद्रास से रिटायर्ड शिक्षक हैं. इन्होंने कंप्यूटर साइंस और गणित दोनों में योग्यता हासिल की है इसके अलावा साल 1976 में एवीवीएम श्री पुष्पम कॉलेज तंजावुर से एमएससी की पढ़ाई भी पूरी की है.
27 विषयों पर आधारित रही परीक्षा :
जानकारी के मुताबिक परीक्षा को पास करने वाले 1.26 लाख उम्मीदवारों में से एक चौथाई अपने आखिरी साल की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. गेट 2021 के अध्यक्ष ने बताया कि गेट का सिलेबस ग्रेजुएट लेवल पर आधारित होता है और इस साल ये परीक्षा 27 विषयों पर आधारित रही जिसमें सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग को जोड़ा गया है.
इसे भी पढ़ेंः
CMAT Admit Card 2021: एनटीए ने जारी किया सीमैट एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा 31 मार्च को
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI