GATE 2024 एग्जाम की रिस्पांस शीट जारी, यहां है डायरेक्ट लिंक
GATE Response Sheet 2024 Released: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की रिस्पांस शीट जारी हो चुकी हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट goaps.iisc.ac.in पर देख सकते हैं.
GATE Response Sheet 2024 Out: जिन उम्मीदवारों ने GATE 2024 एग्जाम में भाग लिया था, उनके लिए अच्छी खबर है. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2024 की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट goaps.iisc.ac पर जारी की गई हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं.
GATE 2024 की परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित हुई थी. ये परीक्षा देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. एक पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित हुई थी. GATE 2024 के नतीजे 16 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे. जबकि परीक्षा का स्कोरकार्ड 23 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
GATE Response Sheet 2024 Out: इस तरह चेक करें चेक
- स्टेप 1: अभ्यर्थी सबसे पहले IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in/goaps.iisc.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध GATE 2024 रिस्पांस शीट के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: इस पेज पर अभ्यर्थी लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिस्पांस आ शीट आ जाएगी.
- स्टेप 7: उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से करें चेक
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में निकली बंपर भर्ती, इस डेट से पहले कर लें अप्लाई
यह भी पढ़ें- Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में होगी हजारों पदों पर भर्ती, इस डेट से कर सकेंगे अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI