GATE Scorecard 2020 Released: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा स्कोरकार्ड जारी किया है. परीक्षा विभिन्न विषयों के लिए मार्च में आयोजित की गई थी और रिजल्ट 13 मार्च 2020 को घोषित किए गए थे. उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आईआईटी दिल्ली या गेट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि स्कोरकार्ड तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा. उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करके अपने पास उस समय तक रखना होगा जब तक कि एडमिशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है. उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स का पालन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
GATE Scorecard 2020 How to Download-गेट स्कोरकार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. उम्मीदवारों को आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर जाना होगा
2. होम पेज डायरेक्ट लिंक पर उपलब्ध GATE 2020 स्कोरकार्ड पर क्लिक करें
3.GOAPS आधिकारिक साइट ओपन होगी, जहां उम्मीदवारों को नामांकन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा
आपके स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे
4. स्कोर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें
5. उम्मीदवार भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी भी रख सकते हैं
गेट स्कोरकार्ड 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया
उम्मीदवारों को काउंसलिंग सेशन के लिए उपस्थित होना होगा. लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग सेशन के लिए उपस्थित होना. उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में COAPS और CCMT के माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं. IIT के लिए उम्मीदवारों को COAPS और NIT के लिए CCMT के जरिए अप्लाई करना होगा.कैंडिडेट्स के लिए स्कोर कार्ड 31 मई 2020 तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवार आगे की अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
UKMSSB ऑर्डिनेरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर परीक्षा परिणाम 2020 घोषित, ऑनलाइन करें चेक
Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां, जानें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI