Goa Board SSC Result 2021: गोवा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित, इस लिंक से करें चेक
छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://gbshse.gov.in पर जाना होगा. यहां वे आसान स्टेप्स अपनाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
Goa Board SSC Result 2021: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने सोमवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. छात्र गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://gbshse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से इस बार राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था. बोर्ड ने नए मूल्यांकन क्राइटेरिया के तहत रिजल्ट तैयार किया है. छात्र अपना रोल नंबर और नाम दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
10वीं का रिजल्ट इन स्टेप्स से करें चेक
1. सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://gbshse.gov.in पर जाएं.
2. गोवा बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर आपको इस रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा. उस पर क्लिक करें.
3. यहां आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगी, जिसमें आपको अपनी डिटेल भरें.
4. अपना नाम और रोल नंबर टाइप करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
5. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
6. आप भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
99.72 प्रतिशत स्टूडेंट हुए पास, केवल 67 स्टूडेंट हुए फेल
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के मुताबिक इस बार 10वीं के 99.27% प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कुल 23,967 स्टूडेंट्स में से 23,900 छात्र पास हुए हैं. केवल 67 छात्र फेल हुए हैं. बोर्ड ने यह रिजल्ट मूल्यांकन क्राइटेरिया के आधार पर बनाया है. इंटरनल परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है.
ट्विटर के जरिए भी ले सकते हैं अपडेट
रिजल्ट जारी होने के बाद अचानक गोवा बोर्ड की वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से आपको रिजल्ट चेक करने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में आप गोवा बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी लेटेस्ट अपडेट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI