मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन (MICA) अहमदाबाद ने अपने प्रमुख पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स - PGDM-C और PGDM कार्यक्रम के लिए 2021-23 में एडमिशन में जेंडर डायवर्सिटी में सुधार किया है. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 183 छात्रों का एनरोलमेंट हुआ है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार उनमें से 92 पुरुष और 91 महिलाएं हैं.
बैच में कॉलेज के नए छात्रों की संख्या 45 प्रतिशत है
183 छात्रों में से 55 प्रतिशत पूर्व कार्य अनुभव के साथ आए हैं. इस प्रकार बैच में कॉलेज के नए छात्रों की संख्या 45 प्रतिशत है. MICA के एक बयान में कहा गया है कि नौ छात्रों के पास तीन साल से ज्यादा का कार्य अनुभव है. नौ छात्रों के पास पांच साल से ज्यादा का कार्य अनुभव है. वहीं नए बैच में लिंग्विस्ट, डेटा विश्लेषक, टेक्सटाइल डिजाइनर, आर्किटेक्ट, शिक्षक, ऑडिटर और इंजीनियर प्रोफाइल वाले छात्र शामिल हैं. डायवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए MICA के बयान में कहा गया है, नए बैच में आर्ट, साइंस, कॉमर्स, इंजीनियरिंग बैकग्राउंड और आयुर्वेद, फार्मा, आर्किटेक्ट, फैशन टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइन और होटल मैनेजमेंट के छात्र हैं.
MICA में एडमिशन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित है
MICA के अध्यक्ष और निदेशक डॉ शैलेंद्र राज मेहता ने कहा कि, "MICA में, हम विविधता का जश्न मनाते हैं. स्टूडेंट बैकग्राउंड और एक्सपीरियंस में विविधता एक समृद्ध सीखने के माहौल को बढ़ाने में मदद करती है. MICA में एडमिशन पूरी तरह से मेरिट पर आधारित है.हमारा एंट्रेंस टेस्ट MICAT स्टूडेंट्स के क्रिएटिव स्किल और एनालिटिकल स्किल के टेस्ट के लिए हैं.”
लोगों को अलग तरह से चुनते हैं
वर्चुअल ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए बैच और उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए, प्रोफेसर मेहता ने कहा कि, “न केवल हम लोगों को अलग तरह से चुनते हैं, बल्कि हम अलग तरह से शिक्षित भी करते हैं, इसलिए आपको कुछ सबसे डायनेमिक और इंगेजिंग कोर्स मिलेंगे जिन्हें हमने साथ में रखा हैं.हमारे पास चार इमर्शन हैं जिनका छात्र हिस्सा होंगे वे हैं - इंटरनेशनल, रूरल, अर्बन और Entrepreneurial इमर्सन.
एक वर्षीय CCC क्लास में 77% महिला और 23% पुरुष छात्र हैं
जारी किए गए MICA के बयान में यह भी कहा गया है कि एक वर्षीय क्राफ्टिंग क्रिएटिव कम्युनिकेशन (CCC) क्लास में 77 प्रतिशत महिला और 23 प्रतिशत पुरुष छात्र हैं, जबकि फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM) में छह पुरुष छात्र और दो महिला छात्र हैं.
ये भी पढ़ें
JNU एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित, 20 से 23 सितंबर तक होगी प्रवेश परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI