GK Questions: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते रहते हैं लेकिन उसके कभी टुकड़े नहीं कर सकते?
General Awareness: आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति का सामान्य ज्ञान अच्छा होना बेहद आवश्यक है. इससे हमें इंटरव्यू क्रैक करने में भी मदद मिलती है.
General Awareness Questions: इंटरव्यू चाहें संघ लोक सेवा आयोग का हो या फिर किसी अन्य परीक्षा का. सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल सभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. इसलिए आज के दौर में हर किसी का सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है. आज हम जानेंगे कुछ ऐसे ही सवाल जो आपसे किसी भी इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं या कोई अन्य भी आप से ये सवाल पूछ सकता है. इसलिए अपना सामान्य ज्ञान मजबूत करने के लिए नीचे दिए गए सवालों को बड़े ही ध्यान से पढ़े.
1- सवाल: देश की ऐसी कौन सी ट्रेन है, जो 12 राज्यों से होकर गुजरती है?
जवाब: देश के 12 राज्यों से हिमसागर एक्सप्रेस गुजरती है.
2- सवाल: पेंसिल का आविष्कार पहले हुआ या फिर रबर का?
जवाब: पेंसिल का आविष्कार पहले हुआ, उसके बाद रबर का आविष्कार हुआ.
3- सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते रहते हैं लेकिन उसके कभी टुकड़े नहीं कर सकते?
जवाब: समय एक ऐसी चीज है, जिसे हम काटते रहते हैं. मगर इसके टुकड़े नहीं कर सकते हैं.
4- सवाल: ऐसी क्या चीज है जो ठंड में भी पिघल जाती है?
जवाब: मोमबत्ती ही एक ऐसी चीज है, जो ठंड के मौसम में भी पिघल जाती है.
5- सवाल: कौन सा जानवर सबसे ज्यादा दिनों तक जिंदा रहता है?
जवाब: कछुआ एक ऐसा जानवर है. जिसकी आयु दुनिया के सभी जानवरों में सबसे अधिक होती है.
6- सवाल: ऐसी क्या चीज है जो फ्रिज में रखने पर भी ठंडी नहीं होती गर्म ही रहता है?
जवाब: गरम मसाला एक ऐसी चीज है,जो फ्रिज में रखने पर भी गरम ही रहता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI