General Awareness Questions: अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है. आजकल अधिकतर भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान से जुड़ी बातें पूछी जाती हैं. खासतौर पर यूपीएससी की इंटरव्यू में तो इस प्रकार के सवालों पर खासा जोर दिया जाता है.
1- सवाल: ऐसी क्या चीज है, जो बस 500 रुपये की आती है और हम जिंदगी भर बैठकर खाते हैं?
जवाब: कुर्सी.
2- सवाल: ऐसा कौन सा विटामिन है,जो घाव को भरने में मदद करता है?
जवाब: विटामिन-सी.
3- सवाल: किस देश को क्रिकेट खेल का जन्मदाता कहा जाता है?
जवाब: इंग्लैंड को क्रिकेट खेल का जन्मदाता कहा जाता है.
4- सवाल: देश के किस राज्य को भारत का कोहिनूर कहा जाता है?
जवाब: आंध्र प्रदेश को देश का कोहिनूर कहा जाता है.
5- सवाल: देश का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है?
जवाब: सारस देश का सबसे बड़ा पक्षी है.
6- सवाल: भारत में सबसे पहले बनी रंगीन फिल्म का नाम क्या है?
जवाब: किशन कन्हैया भारत की पहली रंगीन फिल्म थी.
7- सवाल: किस देश में लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब: कांगो ऐसे ऐसा देश है, जहां मिट्टी से बनी रोटी खाई जाती हैं.
8- सवाल: ऐसा जीव है, जिसकी जीभ उसके शरीर से दो गुना ज्यादा है?
जवाब: गिरगिट की जीभ उसके शरीर से दो गुना बड़ी होती है.
9- सवाल: भारत का कौन सा राज्य तीनों ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है?
जवाब: त्रिपुरा.
10- सवाल: कौन सी चीज मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है?
जवाब: हमारा अतीत.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI