GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जो अपने ही घर से निकलकर अपने ही घर से टकरा कर मर जाती है?
General Awareness: आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति का सामान्य ज्ञान अच्छा होना बेहद आवश्यक है. इससे इंटरव्यू क्रैक करने में भी मदद मिलती है.
![GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जो अपने ही घर से निकलकर अपने ही घर से टकरा कर मर जाती है? General Knowledge Questions Interview Preparation Questions General Awareness Questions GK Questions: ऐसी क्या चीज है, जो अपने ही घर से निकलकर अपने ही घर से टकरा कर मर जाती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/c3a783c2c6e1b90f6a5f14380690e533_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
General Awareness Questions: अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बेहद आवश्यक है. आजकल अधिकतर भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान से जुड़ी बातें पूछी जाती हैं. खासतौर पर यूपीएससी की इंटरव्यू में तो इस प्रकार के सवालों पर खासा जोर दिया जाता है.
1- सवाल: एक व्यक्ति बिना नींद लिए 30 दिनों तक कैसे जिंदा रह सकता है?
जवाब: क्योंकि वह रात में सोता है.
2- सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसके दांत उसके पेट में होते हैं?
जवाब: केकड़ा एक ऐसा जीव है, जिसके दांत उसके पेट में होते हैं.
3- सवाल: ऐसी क्या चीज है, जो हर रोज सभी के पास आती है, लेकिन कोई भी उसे देख नही सकता है?
जवाब: नींद.
4- सवाल: ऐसी क्या चीज है, जिसे आग जला नहीं सकती है और पानी डूबा नहीं सकता है?
जवाब: बर्फ.
5- सवाल: ऐसी क्या चीज है जो बेजान चीज है, जिसके अंदर जानदार चीज रहती है?
जवाब: पिंजरा एक ऐसी चीज है, जिसमें परिंदा रहता है.
6- सवाल: भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर का नाम शक संवत कैलेंडर है.
7- सवाल: वह कौन सा जानवर है, जो पैदा होने के दो महीने तक लगातार सोता रहता है?
जवाब: पैदा होने के दो महीने बाद तक साइन वाले जानवर भालू है.
8- सवाल: ऐसी क्या चीज है, जो अपने ही घर से निकलकर अपने ही घर से टकरा कर मर जाती है?
जवाब: माचिस की तीली.
IAS: आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा है तो अपनाएं ये तरीके, जल्द मिलेगी सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)