General Knowledge Quiz: भारत में गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, ब्रह्मपुत्र, गोदावरी सहित तमाम नदियां बहती हैं. लेकिन क्या आपको ऐसे देश के बारे में पता है, जहां एक भी नदी नहीं बहती है. आज के वक्त में आयोजित होने वालीं तमाम परीक्षाओं में जीके से लेकर करेंट अफेयर्स तक के सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कई ऐसे सवालों के जवाब बताएंगे, जो आपके प्रतियोगी परीक्षा में काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं...
1- सवाल- एक ऐसे देश का नाम बताएं जहां एक भी ट्रेफिक सिग्नल नहीं हैं?
जवाब- भूटान एक ऐसा देश है जहां एक भी ट्रेफिक सिग्नल नहीं हैं.
2- सवाल- एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है?
जवाब- सऊदी अरब एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है.इसके अलावा यहां बारिश भी बेहद कम होती है.
3- सवाल- ऐसा कौनसा देश है, जहां पर एक भी एअरपोर्ट नहीं है?
जवाब- वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.
4- सवाल- भारत में किस नदी को एक नहीं दो राज्यों की लाइफलाइन कहा जाता है?
जवाब- तीस्ता नदी सिक्किम की सबसे बड़ी नदी है. साथ ही ये नदी सिक्किम और पश्चिम बंगाल से बहती हुए जाती है.
5- सवाल- किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब- टेम्स नदी को लंदन की गंगा कहा जाता है.
6- सवाल- लाल किला बनने में कितना समय लगा था?
जवाब- लाल किले को बनने में दस वर्ष का समय लगता है.
7- सवाल- वो कौन सा शहर है जो कि तीन भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब- अहमदाबाद, अहम शब्द संस्कृत का है. जबकि दा शब्द अंग्रेजी का है व बाद शब्द हिन्दी का है.
8- सवाल- भारत देश में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला अनाज कौन सा है?
जवाब- भारत में सबसे अधिक खाए जाने वाला अनाज चावल है.
यह भी पढ़ें- ये है भारत का सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI