UPSC एग्जाम क्रैक करने के लिए जरूरी है जनरल स्टडीज में मजबूत पकड़, जानिए कैसे होंगे सफल
यूपीएससी एग्जाम को हर युवा क्रेक करना चाहता है लेकिन सफलता सबके हाथ नहीं आती है. सामान्य अध्ययन एक विषय है जो इस एग्जाम को क्रेक करने में अहम रोल निभाता है.
नई दिल्ली: यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. यूपीएससी एग्जाम को देश का सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. देश का हर युवा इस एग्जाम को पास करने का सपना देखता है लेकिन सफल कुछ ही लोग हो पाते हैं. कड़ी मेहनत और सही रणनीति से इस कठिन एग्जाम को भी पास किया जा सकता है.
सामान्य अध्ययन यानि जनरल स्टडीज एक ऐसा विषय है जो पूरे यूपीएससी के एग्जाम में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रीलिम्स से लेकर इंटरव्यू तक पहुंचाने में इस विषय का बहुत बड़ा योगदान होता है. सामान्य अध्ययन पर अच्छी पकड़ है तो यह अन्य विषयों के सवालों को हल करने में मदद करता है. लेकिन इसकी तैयारी कैसे की जाए इसको लेकर संशय बना रहता है, लेकिन जो इस परीक्षा को क्रैक कर चुके हैं उनसे अगर पूछा जाए तो वे यही बताते हैं कि सामान्य अध्ययन की तैयारी आरंभ से की जानी चाहिए. यानि इसकी तैयारी दसवीं क्लास से ही शुरू कर देनी चाहिए. आईएएस बनाने के लिए इस विषय की अच्छी समझ बहुत मायने रखती है.
इस विषय पर पकड़ बनाने के लिए जरूरी है करेंट अफयेर्स की जानकारी,देश दुनिया में घटित होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं पर नजर रखना,इससे भी अधिक महत्वपूर्ण होता है विषयों पर मौलिक नजरिया. विभिन्न मुद्दों पर मौलिक चिंतन दिखाई देना चाहिए. इसके लिए ग्रुप डिस्कश्न एक बेहतर माध्यम हो सकता है.
विचारों को व्यक्त करने के साथ साथ इन्हें लिखने का भी अभ्यास करना चाहिए,ताकि निबंध लिखने में मदद मिल सके. सामान्य अध्ययन का दायरा बहुत व्यापक होता है ऐसे में हर विषय की जानकारी होना बेहद जरूरी है,इसके साथ ही घटित होने वाली घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है इसके लिए न्यूज चैनल बेहतर माध्यम हो सकता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में लोग प्रदूषण से वैसे ही मर रहे हैं, मुझे फांसी मत दो- निर्भया कांड के दोषी अक्षय की गुहारEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI