Career After 12th: कुछ हटकर करियर बनाना चाहते हैं तो बनें Geologist, यहां से कर सकते हैं कोर्स
Career As A Geologist: जियोलॉजिस्ट बनने के लिए कौन से स्ट्रीम के स्टूडेंट्स पात्र होते हैं, इसके लिए कहां से पढ़ाई की जा सकती है? जानते हैं इस करियर ऑप्शन से जुड़े ऐसे ही बहुत से सवालों के जवाब.
![Career After 12th: कुछ हटकर करियर बनाना चाहते हैं तो बनें Geologist, यहां से कर सकते हैं कोर्स Geologist as a career option how to become geologist career after 12th salary institute entrance exam Career After 12th: कुछ हटकर करियर बनाना चाहते हैं तो बनें Geologist, यहां से कर सकते हैं कोर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/17/352340511265f00daed1d37c0d834c041679041432815140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How To Become A Geologist: आज के समय में जियोलॉजी में करियर काफी पॉपुलर हो रहा है. कई सारे स्टूडेंट्स इस फील्ड में एंट्री कर रहे हैं. अगर आपकी भी रुचि धरती और धरती से जुड़े तमाम विज्ञान में है तो इस फील्ड में जा सकते हैं. यहां आप अर्थ क्रस्ट के स्ट्रक्चर, हिस्ट्री, कंपोजीशन, सॉयल, अंडरवॉटर रिसोर्सेस, नेचुरल गैस, मिनरल्स जैसे बहुत से विषयों के बारे में पढ़ते हैं और जानकारी हासिल करते हैं. ये सॉयल की कैटेगरी भी तय करते हैं बहुत से जियोकेमिकल और जियोफिजिकल टेस्ट कंडक्ट करते हैं.
कौन कर सकता है इस क्षेत्र में एंट्री
इस फील्ड में बैचलर्स, मास्टर्स और रिसर्च की डिग्री ली जी सकती है. एंट्री करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की हो. इसमें भी छात्र ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से कम से कम 50 प्रतिशत से ज्यादा अंकों से क्लास पास की हो ये जरूरी है.
ले सकते हैं कई डिग्री
इस फील्ड में बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री के साथ ही रिसर्च भी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स बैचलर्स डिग्री इन जियोलॉजी, अर्थ साइंसेस जैसा कोई भी कोर्स कर सकते हैं. इन्हीं विषयों में मास्टर्स डिग्री भी ले सकते हैं.
देनी होती है ये प्रवेश परीक्षा
इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए यूपीएससी जियोलॉजिस्ट एग्जाम, गेट परीक्षा, आईआईटी जैम जियोलॉजी, कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी – कॉमन एडमिशन टेस्ट, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट कोर्स एंट्रेंस एग्जाम वगैरह दिए जा सकते हैं. कई संस्थान अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम भी कंडक्ट करवाते हैं. हायर एजुकेशन के लिए कैंडिडेट के पास जियोलॉजी में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए.
यहां से कर सकते हैं कोर्स
सेलेक्शन होने के बाद कैंडिडटे्स इन संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं. आईआटी खड़गपुर, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी, प्रेसिडेंसी कॉलेज कोलकाता, सेंट जेवियर्स मुंबई, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उड़ीसा, क्राइस्ट कॉलेज बंगलुरू वगैरह.
कहां मिलता है काम और कितनी होती है सैलरी
ये पेट्रोलियम और माइनिंग कंपनियों में, कॉन्ट्रैक्टिंग फर्म में, गवर्नमेंट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में, इनवारयमेंटल कंसल्टिंग फर्म में, कंस्ट्रक्शन और यूटिलिटी फर्म वगैरह में काम कर सकते हैं. इन्हें ऐसी कंपनियां हायर करती हैं – कोल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस, भारत गोल्ड माइंस, मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, ओएनजीसी, सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड आदि.
सैलरी कंपनी और एक्सपीरियंस के हिसाब से होती है. शुरुआत में साल के 3 से 4 लाख तक कमाए जा सकते हैं जो सीनियर पोजिशन पर पहुंचने पर साल के 12 लाख तक हो सकती है.
यह भी पढ़ें: FCI में निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)