GGS IPUCET परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी, 11 अगस्त तक करें अप्लाई
Guru Govind Singh Indraprastha University ने IPUCET परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर विस्तार से.
![GGS IPUCET परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी, 11 अगस्त तक करें अप्लाई GGS IPUCET Exam 2020 Application Dates Extended Check Online GGS IPUCET परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर आगे बढ़ी, 11 अगस्त तक करें अप्लाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26030633/EXAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
GGS IPUCET Exam 2020 Application Dates Extended: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने आईपीयूसीईटी परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट जो इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक हों पर अभी तक ऐसा न कर पाएं हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर अब अप्लाई कर सकते हैं. यही नहीं यूनिवर्सिटी ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने के साथ ही करेक्शन विंडो भी बदल दी है. कैंडिडेट विस्तार से जानकारी पाने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है ipu.ac.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा के लिए आवेदन 03 मार्च से आरंभ हो गए थे लेकिन तब से लेकर आज तक कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि कई बार बदली गयी. अंततः अब 11 अगस्त 2020 को अंतिम तिथि घोषित किया गया है.
केवल ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार यूनिवर्सिटी ने केवल ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार करने की सुविधा दी है. यही नहीं इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेस टेस्ट को पूणर्तया ऑनलाइन कर दिया गया है. यानी परीक्षा के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षा आयोजित होने तक संभवतः सबकुछ ऑनलाइन होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहसे जीजीएसआईपीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वहां होमपेज पर आपको Admission 2020-21 नाम का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें.
इस पेज पर पहुंचकर सभी दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके बाद ही स्टार्ट का बटन दबाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरंभ करें.
एप्लीकेशन को बहुत सावधानी से भरें और जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों, वे सब सही-सही दें. इसके साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाना भी न भूलें.
अंत में एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दें और फाइनल सबमिशन टैब को दबाकर अपना एप्लीकेशन जमा कर दें. चाहें तो इसके पहले एप्लीकेशन का एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इसी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Jammu & Kashmir Public Service Commission ने MO पद पर मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई IAS Success Story: बार-बार असफल होने वाले सुमित ने नहीं मानी हार और नौकरी के साथ ऐसे बने UPSC टॉपरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)