(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UPPSC: उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पदों के लिए शेड्यूल जारी, जानें कब से होंगे इंटरव्यू
यूपीपीएससी ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के लिए इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, 22 जून से शुरू होगा परीक्षार्थियों का साक्षात्कार.
UP GIC Lecturer interview 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के रिक्त 217 पदों के लिए साक्षात्कार, लिखित परीक्षा के साढ़े चार साल बाद शुरू करने जा रहा है. परीक्षार्थियों का इंटरव्यू 22 जून से शुरू किया जायेगा. साक्षात्कार के लिए शेड्यूल यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. परीक्षार्थी अपना कार्यक्रम यहां से चेक कर सकते हैं.
यूपी लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा के तहत विज्ञापित राज्य के जीआईसी में विभिन्न विषयों के लेक्चरर के लिए रिक्त 217 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 2015 में मांगे थे. इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक आवेदकों ने आवेदन किया था. हालांकि नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों को सीधी भर्ती यानी साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाना था. लेकिन बहुत अधिक संख्या में आवेदकों के आवेदन पहुंचने के कारण आयोग के नियमानुसार इसकी एक स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की गई.
यह परीक्षा 15 सितंबर 2015 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के संपन्न होने के लगभग साढ़े चार साल बाद इसका इंटरव्यू कार्यक्रम तय किया गया. इसके लिए इंटरव्यू 22 जून से शुरू होगा. इंटरव्यू शेड्यूल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
भूगोल, वाणिज्य, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और हिन्दी विषय के लिए पुरुष शाखा के प्रवक्ता के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 22 से 27 जून 2020 के बीच होगा. जबकि गणित, जीव विज्ञान, हिन्दी, इतिहास, नागरिक शास्त्र, संस्कृत और अंग्रेजी विषय के लिए महिला शाखा के प्रवक्ता के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 22 जून से 4 जुलाई तक होगा.
आयोग ने बताया है कि साक्षात्कार के समय मौजूदा समय में कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा.
हेल्थ सेक्टर में रखते हैं रुचि तो बनाएं न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स में करियर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI