Goa Board 10th Result 2021: इंटरनल असेसमेंट के बेस पर 10वीं के स्टूडेंट्स होंगे प्रमोट, बोर्ड ने जारी की मार्किग स्कीम
Goa Board 10 th Result 2021: गोवा एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं के छात्रो को प्रमोट करने के लिए मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों को एक परिणाम समीति बनाने के लिए कहा गया है. इस कमेटी में उनके अपने स्कूल के शिक्षक और आसपास के स्कूलों के टीचर्स शामिल होंगे.
गोवा एजुकेशन बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा रद्द कर दी थी. वहीं अब बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष के दौरान स्कूलों द्वारा आयोजित इंटरनल असेसमेंट और बोर्ड द्वारा डेवलेप ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर छात्रों के रिजल्ट को फाइनल रूप देने के लिए स्कीम तैयार की है. बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) की कार्यकारी समिति ने शनिवार को बैठक कर योजना तैयार की थी जिसका पालन सभी संबद्धित स्कूलों को करना होगा.
रिजल्ट में कोई गड़बड़ी करने पर स्कूल की मान्यता रद्द
योजना के मसौदे में 10वीं कक्षा के छात्रों के परिणामों को अंतिम रूप देने के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पाए जाने पर स्कूल की मान्यता रद्द करने या दंड सहित कई जांच और अन्य नियम निर्धारित किए गए हैं.
आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड के मानदंड के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
बोर्ड ने कहा है कि गोवा में बढ़ते कोविड -19 मामलों को देखते हुए, कक्षा 10 की परीक्षाएं, जो इस साल 13 मई से 4 जून तक होने वाली थीं, रद्द कर दी गई हैं. वहीं बोर्ड ने कहा है कि दसवीं कक्षा के परिणाम स्कूलों द्वारा किए गए आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड द्वारा विकसित एक वस्तुनिष्ठ मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. कोई भी स्टूडेंट जो आवंटित अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें योजना के अनुसार परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुकूल परिस्थितियों होने पर एग्जाम देने का मौका भी दिया जाएगा.
बता दें कि गोवा एजुकेशन बोर्ड ने संबद्ध स्कूलों को अपने संस्थानों और आसपास के स्कूलों के टीचर्स की भागीदारी के एक परिणाम समिति बनाने को कहा गया है. गौरतलब है कि राज्य बोर्ड ने अभी तक 12वीं की परीक्षा के लोकर कोई घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें
NWDA Recruitment 2021: नेशनल वॉटर डेवलपमेंट एजेंसी में 62 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI