GBSHSE HSSC SSC Goa Board exam update 2020: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीखों से संबंधित फैसले की घोषणा 17 मई 2020 के बाद की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित उपायों को लागू करते हुए परीक्षा करवाने पर विचार कर रही है. परन्तु लॉकडाउन को देखते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक़ फिलहाल परीक्षाओं को आयोजित करवा पाना संभव नहीं लगता.
रिपोर्ट के अनुसार गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा 17 मई 2020 के बाद की जाएगी.
आपको बतादें कि गोवा बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही मार्च में स्थगित कर दी गई थीं. यह कदम राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया था. गोवा राज्य के शिक्षा निदेशक वंदना राव ने 20 मार्च को एक नोटिस जारी कर कहा कि अगले आदेश तक परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने देश में कोविद -19 के प्रसार के कारण 21 मार्च से नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी थीं.
आपको बता दें कि गोवा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा SSC की परीक्षा 2 अप्रैल 2020 से 23 अप्रैल 2020 के बीच होनी थी और HSSC की परीक्षा 26 फरवरी 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच होनी थी. परन्तु लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी.
विदित हो कि गत वर्ष Goa HSSC में 87.46 प्रतिशत और Goa SSC में 92.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI