गोवा में वर्ष 2020-21 के लिए सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का भविष्य 30 अप्रैल के बाद तय किया जाएगा. गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ये बात कही. बता दें कि ये परीक्षाएं 24 अप्रैल को शुरू होने वाली थीं लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण इन्हें 21 अप्रैल को राज्य सरकार के आदेश के अनुसार स्थगित कर दिया गया था.
30 अप्रैल के बाद परीक्षाओं के भविष्य को लेकर होगा फैसला
वहीं गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के चेयरपर्सन भागीरथ शेट्टी ने पीटीआई से कहा कि, “हम दसवीं और बारहवीं की परीक्षा स्थगित करने के बाद फिलहाल वेट एंड वॉच की नीति अपना रहे हैं. इन परीक्षाओं के भविष्य का फैसला 30 अप्रैल के बाद किया जाएगा.”
परीक्षाओं को स्थगित करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था
वहीं गोवा के शिक्षाविद और पूर्व स्कूल प्रिंसिपल नारायण देसाई के मुताबिक इन परीक्षाओं को वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन ऑनलाइन से ऑफलाइन और हाइब्रिड मोड में एजुकेशन की निरंतर शिफ्टिंग एक चुनौती थी जो छात्रों को भी प्रभावित कर रही थी.
कोरोना संक्रमण के कारण कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित या कैंसिल
गौरतलब है कि देश भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ ही अधिकांश राज्यों की सरकारों ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं को स्थगित या कैंसिल कर दिया है. सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने भी 10वीं की परीक्षा कैंसिल और 12वीं की स्थगित कर दी है. जल्द ही स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
PPSC CCE फिजिकल टेस्ट की तारीख जारी, आयोग की इस वेबसाइट पर चेक करें डेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI