Goa Board HSSC Result 2021: गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2021 घोषित, यहां करें चेक
Goa Board HSSC Result 2021: गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया गया है. छात्र अपना परिणाम GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
![Goa Board HSSC Result 2021: गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2021 घोषित, यहां करें चेक Goa Board HSSC Result 2021: Goa Board HSSC Result 2021 declared, check here Goa Board HSSC Result 2021: गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2021 घोषित, यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/d45c2dde14f43166233ca859987b0429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2021 गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन GBSHSE द्वारा घोषित कर दिया गया है. जिन छात्रों ने गोवा बोर्ड HSSC परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किया था, वे अब अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं. गोवा GBSHSE 12वीं का परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना फर्स्ट नेम, सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.
गोवा बोर्ड HSSC का परिणाम रविवार को जारी किया गया था लेकिन रिजल्ट के संबंध में औपचारिक घोषणा आज शाम 5 बजे की जाएगी. बोर्ड के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने इसे लेकर कहा कि बोर्ड सोमवार शाम 5 बजे औपचारिक रूप से एचएसएससी परिणाम घोषित करेगा. कोरोना महामारी की वजह से इस साल गोवा बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बता दें कि इस साल 19,000 से ज्यादा छात्रों का परिणाम जारी किया गया है. रिजल्ट स्कूलों या छात्रों द्वारा सीधे डाउनलोड किया जा सकता है.
गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन की वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध 'गोवा बोर्ड परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
' HSSC रिजल्ट 2021' पर क्लिक करें.
ऑल्टरनेटिव रूप से डायरेक्ट लिंक गोवा बोर्ड 12वीं परिणाम 2021 पर लिंक करें.
सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर, जन्म तिथि और छात्र का पहला नाम जैसे डिटेल्स दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें और गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करें.
इस क्राइटेरिया के आधार पर जारी किया गया है रिजल्ट
गोवा बोर्ड HSSC परिणाम 2021 30:40:30 मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर घोषित किया जाएगा. क्राइटेरिया के अनुसार, कक्षा 10 के प्रदर्शन से 30% अंक, कक्षा 11 के प्रदर्शन से 30% अंक और कक्षा 12 के प्रदर्शन से 40% अंक लिए गए थे. गोवा बोर्ड HSSC रिजल्ट 2021 के बारे में अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
ये भी पढ़ें
Karnataka SSLC Exam 2021: आज से शुरू हुई कर्नाटक SSLC परीक्षा 2021, 8.76 लाख छात्र देंगे एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)