नई दिल्ली: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने बारहवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है. इस साल 89.59 प्रतिशत छात्रों ने 12 की परीक्षा पास की है. इस बार परीक्षा में करीब 17,829  छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें 15, 616  छात्र पास हुए हैं. वहीं 2,210 छात्र फेल हुए हैं. गोवा बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी 2019 से 26 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी.


फिलहाल टॉपर्स के नाम की घोषणा आधिकारिक बेवसाइट पर नहीं किया गया है.  इस साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है.  91.97 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं जबकि लड़कों का पासिंग परसेंट 86.91% है. 2018 में गोवा बोर्ड ने 10 मई को बारहवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की थी।


ऐसे चेक करें रिजल्ट


1. गोवा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट gbshse.org पर जाएं


2. अब यहां बारहवीं कक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें


3. अब नए पेज पर अपनी लॉगिन डीटेल डालें और एंटर करें


4. एंटर करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा


5. भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें


यह भी देखें



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI