Goa Board HSSC Results 2020: अगले हफ्ते डिक्लेयर हो सकता है रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट से करें चेक
गोआ बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट 2020, अगले हफ्ते के पहले या दूसरे दिन डिक्लेयर होने की पूरी संभावना है. स्टूडेंट्स गोआ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
Goa Board HSSC Results 2020 To Be Declared Next Week: विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गोआ बोर्ड का एचएसएससी रिजल्ट यानी क्लास 12 का रिजल्ट अगले हफ्ते के पहले या दूसरे दिन घोषित हो सकता है. गोआ बोर्ड, सोमवार या मंगलवार को बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. इस साल कोविड -19 की वजह से बहुत से बोर्ड्स के रिजल्ट डिले हुये क्योंकि इवैल्युएशन वर्क भी लॉकडाउन की वजह से टल गया था.
हालांकि जब हालात सामान्य होने की आशा नहीं रही तो अधिकतर बोर्ड्स ने लॉकडाउन में ही कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया था. कुछ बोर्ड्स ने तो रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जबकि कुछ बोर्ड अभी भी लाइन में हैं. इसी क्रम में गोआ बोर्ड का नाम भी आता है. और तो और जैसे दूसरे बोर्ड्स की भी सारी परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायी थी गोआ बोर्ड की भी दो परीक्षाएं रह गयी थी. ये परीक्षाएं बाद में 20 से 22 मई के मध्य आयोजित की गयी. अंततः परीक्षा संपन्न कराने से लेकर कॉपी जांचने का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही गोआ बोर्ड का रिजल्ट भी घोषित होगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिये सबसे पहले गोआ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.gbshse.org पर जायें.
वहां होम पेज पर गोआ बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट्स 2020 नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पेज़ खुल जाएगा. इस पेज पर स्टूडेंट अपने सारे डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि सही-सही डालें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
इसे सेव कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल कर रख सकते हैं.
HPBOSE क्लास 12 के स्टूडेंट्स इस तारीख तक कर सकते हैं Re-evaluation के लिए अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI