लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, तकनीकी शिक्षा निदेशालय ( DTE)  गोवा ने गोवा CET 2021 के लिए आवेदन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को टालने या स्थगित करने का निर्णय लिया है. पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, GCET 2021 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 मई 2021 से शुरू होनी थी, जिसे अभी के लिए टाल दिया गया है.  पिछले एडीशन की तरह ही गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (GCET) आवेदन प्रक्रिया भी पूरी तरह से ऑनलाइन फॉर्मेट में निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dte.goa.gov.in के माध्यम से आयोजित की जानी थी. हालाँकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इसे बाद की तारीख के लिए टाल दिया गया है.


निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है


GCET 2021 आवेदन प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की कंफ्यूजन या अफवाहों को रोकने के लिए  निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. जबकि गोवा सीईटी 2021 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए करंट डेट्स को भी स्थगित कर दिया गया है.  निदेशालय ने इसके लिए कोई नई तारीखों को अधिसूचित नहीं किया है. आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “17 मई 2021 से जीसीईटी 2021 के आवेदन फॉर्मों को स्वीकार करने की प्रक्रिया को टाल दिया गया है. आवेदन पत्र स्वीकार करने का फ्रेश शेड्यूल, डिटेल्स के साथ जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.


इंजीनियरिंग और फॉर्मेसी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए है  GCET 2021


बता दें कि गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो तकनीकी शिक्षा निदेशालय, गोवा (DTE, Goa) द्वारा आयोजित की जाती है. ये एंट्रेंस एग्जाम गोवा में स्थित कॉलेजों के लिए अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और फार्मेसी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में आयोजित किया जाता है.  पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार, GCET 2021  2021 का आयोजन 15 और 16 जून 2021 से किया जाना था.


ये भी पढ़ें


Telangana SSC Result 2021: 10वीं के स्टूडेंट्स इस साल इंटरनल एसेसमेंट से होंगे पास, राज्य सरकार का आदेश


Jammu and Kashmir: कोविड की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी सरकार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI