Goa CET Registration Process To Begin From 26 May, Apply Online: गोआ राज्य में फार्मेसी और इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमीशन की इच्छा रखने वालों के लिए डीटीई गोआ हर साल गोआ कॉमन इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराती है. यह टेस्ट डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन सेंट्रलाइज्ड एडमीशन डिवीज़न द्वारा आयोजित किया जाता है.

वे स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा के लिये आवेदन करने के इच्छुक हों, वे जीसीईटी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस परीक्षा के लिये आवेदन 26 मई 2020 से आरंभ हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 10 जून 2020. अंतिम तिथि के पहले ही अप्लाई कर दें वरना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

इस बाबत नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है आप भी डीटीई गोआ की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर यह नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये डीटीई गोआ की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.dte.goa.gov.in. नोटिस में परीक्षा की तारीख भी बता दी गयी है जोकि है 04 और 05 जुलाई 2020. सब ठीक रहता है तो इन तारीखों पर परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा की डेटशीट –

अभी तक की सूचना के अनुसार इस परीक्षा की डेटशीट कुछ इस प्रकार है.

तारीख शिफ्ट/टाइम विषय
04 जुलाई 2020, शनिवार सुबह – 10 AM – 12 PM फिजिक्स
04 जुलाई 2020, शनिवार दोपहर – 2 PM – 4 PM केमिस्ट्री
05 जुलाई 2020, रविवार सुबह – 10 AM – 12 PM मैथ्स

 

बदलना पड़ा था पुराना शेड्यूल

पुराने शिड्यूल के अनुसार गोआ कॉमन इंट्रेंस टेस्ट, 05 और 06 मई 2020 को आयोजित होना था, लेकिन कोरोना और उससे बचाव के लिये किये गये लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इसलिये डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन गोआ ने नई परीक्षा तिथियों के साथ-साथ आवेदन की तिथि भी आगे बढ़ा दी.

कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट्स के लिये डीटीई गोआ की वेबसाइट चेक करते रहें. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि जीसीईटी एक स्टेट लेवल एग्जाम है, इसके माध्यम से गोआ के विभिन्न फार्मेसी और इंजीनियरिंग कॉलेजेस में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में स्टूडेंट्स को एडमीशन देने के लिये उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट इस परीक्षा में भाग लेते हैं. इसके लिये आवेदन फीस 2000 रुपये है.

IAS Success Story: पहली बार में विफल होने के बाद उपासना मोहपात्रा ने नहीं हारी हिम्मत, दूसरी बार में हुईं सफल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI