GCET 2020 Postponed Due To Lockdown: डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन गोआ ने गोआ कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (जीसीईटी) 2020 को देशभर में हुये लॉकडाउन के मद्देनजर फिलहाल के लिये स्थागित कर दिया है. नई परीक्षा तिथियों के विषय में अभी कोई जानकारी नहीं है, ताजा सूचना यह है कि लॉकडाउन हटने के बाद ही यानी 03 मई 2020 के बाद ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा की जायेगी. पुराने शिड्यूल के अनुसार गोआ कॉमन इंट्रेंस टेस्ट, 05 और 06 मई 2020 को आयोजित होना था, जो अब नहीं होगा. कोरोना और उससे बचाव के लिये किये गये लॉकडाउन की वजह से यह फैसला लिया गया है. इस बाबत आधिकारिक नोटिस डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन गोआ की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. आप भी डीटीई गोआ की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर यह नोटिस देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये डीटीई गोआ की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.dte.goa.gov.in.


नोटिस में हैं और भी कई घोषणाएं –


जीसीईटी परीक्षा के पोस्टपोन हो जाने की खबर के अलावा भी नोटिस में कई जरूरी बातें कही गयी हैं जैसे इस परीक्षा की नई तिथि एनाउंस करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि जेईई मेन और नीट 2020 जैसी बड़ी परीक्षाएं किस तिथि में हो रही हैं. जीसीईटी 2020 परीक्षा की नई तिथि निकालते वक्त इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि उसी दिन कोई और बड़ी परीक्षा का आयोजन न प्रस्तावित हो. कई बार कैंडिडेट्स कई परीक्षाएं एक साथ देते हैं, ऐसे में एक ही तारीख पर दो परीक्षाएं होने पर उनके लिये समस्या खड़ी हो जाती है. डीटीई ने नोटिस में आगे कहा है कि परीक्षा तिथि से लेकर एडमीशन तारीख आदि सभी जरूरी सूचनाओं को डीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर प्रकाशित किया जायेगा. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा अपडेट्स के लिये डीटीई गोआ की वेबसाइट चेक करते रहें. काउंसिल ने स्टूडेंट्स को यह भी आश्वस्त किया है कि कम से कम परीक्षा के दस दिन पहले परीक्षा तिथि के बारे में सूचना प्रेषित कर दी जायेगी. जीसीईटी एक ऑफलाइन एग्जाम है, इसके माध्यम से गोआ के विभिन्न फार्मेसी और इंजीनियरिंग कॉलेजेस में स्टूडेंट्स को एडमीशन देने के लिये उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. बड़ी संख्या में कैंडिडेट इस परीक्षा में भाग लेते हैं. जीसीईटी परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI