Goa School Reopening: कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए गोवा में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. सरकार की मंजूरी के बाद गोवा में फिजिकल मोड में स्कूल 18 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएंगे. 9 से 12वीं कक्षा के लिए कोविड-19 दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय की ओर से 14 अक्टूबर 2021 को फिजिकल क्लासेज की बहाली को लेकर सर्कुलर जारी किया गया था.
सर्कुलर के अनुसार, स्कूल खोलने के संबंध में मैनेजमेंट और इंस्टीट्यूट के हेड्स को जगह की लोकल कंडीशन, उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय लेना होगा. इसके अलावा, स्कूल हाइब्रिड मॉडल को फॉलो कर सकते हैं. इस प्रकार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों क्लासेज एक साथ जारी रह सकती हैं.
गोवा स्कूल खोलने को लेकर जरूरी गाइडलाइंस
- फेस मास्क पहनना, प्रॉपर सैनिटाइजेशन और एंट्री गेट पर टेंपरेचर चेक करना अनिवार्य है.
- जब तक सरकार द्वारा आगे की एडवाइजरी जारी नहीं की जाती, तब तक शिक्षण संस्थानों में स्कूल असेंबली और स्कूल समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे.
- सभी स्टेकहोल्डर्स को कोविड-19 गाइडलाइंस को बनाए रखना होगा जैसे कि मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करके सामाजिक दूरी बनाए रखना.
- जो छात्र फिजिकल क्लासेज में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें रिकॉर्ड किए गए लेक्चर और ऑनलाइन टीचिंग का कोई अन्य तरीका मुहैया कराया जाएगा.
- इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए अगर जरूरी हो तो स्कूल अपना खुद का SOPs बना सकते हैं.
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को टाइम टेबल इस तरह से बनाना होगा कि भीड़ भाड़ न हो.
- इसके साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही स्कूल परिसर में आने की इजाजत होगी.
- अगर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं दिखा सकते हैं, तो उन्हें अपनी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
- अस्थमा, गुर्दे की बीमारी और अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल जाने से पहले अपने पीडियाट्रिशियन या फिजिशियन से जरूर कंसल्ट करें.
बता दें कि राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 679 मामले हैं. गोवा में कोविड-19 के कारण मृत्यु अनुपात 1.88 फीसदी है. इसके अलावा, राज्य में कोविड-19 का एक्टिव रेश्यो 0.38 फीसदी है.
ये भी पढ़ें
DU UG Admission 2021: तीसरी कट-ऑफ लिस्ट आज होगी जारी, आधी से ज्यादा सीटें पहले ही हो चुकी हैं फुल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI