बैकों में नौकरी करने वालों के लिए एक सुनहरा मौका है. खास तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक उन युवाओं को मौका दे रहा है जो बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं. इसके मद्देनजर बैंक की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बैंक ने तीन पदों के लिए नौकरियों के लिए आवेदन जारी किए हैं. इन पदों में ड-बी (डीआर) जनरल ऑफिसर, ग्रेड-बी (डीआर) डीईपीआर, ग्रेड-बी (डीआर) डीएसआईएम जैसी भर्तियां शामिल हैं.


शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा


इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल निर्धारित की गई है. आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यताओं की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं अलग-अलग रखी गई हैं. जिसमें उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं कक्षा, बैचलर डिग्री और पीजीडीएम/एमबीए/मास्टर्स डिग्री जैसी योग्यताएं पदों के लिहाज से निर्धारित हैं.


आवेदन की तारीख और पदों की संख्या


इन पदों के लिए आवेदन करने की तारीख 21 सितंबर, 2019 से शुरू की गई थी, जिसकी आखिरी तारीख कल यानि 11 अक्तूबर, 2019 निर्धारित है. यानि आवेदन करन में सिर्फ एक दिन ही बचे हैं. जारी किए गए पदों की संख्या कुछ इस प्रकार हैं. ग्रेड-बी (डीआर) जनरल ऑफिसर के लिए 156 पद, ग्रेड-बी (डीआर) डीईपीआर 20 पद और ग्रेड-बी (डीआर) डीएसआईएम 23 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.


आवेदन करने के लिए https://ibpsonline.ibps.in/rbigrbdsep19/basic_details.php पर क्लिक करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI