अब 30 की जगह 100 छात्रों को एडमिशन देंगे आनंद कुमार, दूसरे राज्यों के बच्चों को भी मिलेगा मौका
Good News from Super 30: आनंद कुमार ने बताया कि उन्होंने सुपर 30 में छात्रों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 करने की योजना बनाई है.
Good News from Super 30: बिहार में सुपर 30 की सफलता को देखते हुए सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने देशभर में कोचिंग सेंटरों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है. इसके अलावा बिहार के पटना स्थित सुपर 30 सेंटर पर छात्रों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 करने का भी फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना स्थित सुपर 30 कोचिंग संस्थान अब अगले साल तक पूरे भारत में अपने कारोबार का बढाने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने की योजना बना रहा है. कहा जा रहा है कि संस्थान अपनी चयन प्रक्रिया को पहले जैसा ही रखेगा.
सुपर 30 की सफलता और छात्रों में इस संस्थान की बढ़ती मांग को देखते हुए आनंद कुमार ने सुपर 30 के विस्तार का फैसला किया है. आनंद कुमार के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि अगले साल तक सुपर 30 में प्रवेश सिर्फ बिहार के छात्रों तक ही सीमित नहीं रहेगा. सुपर 30 में बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के छात्रों का भी दाखिला लिया जाएगा. देश में कारोबारी महिलाओं की सबसे बड़ी संस्था फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने इसकी घोषणा की.
आनंद कुमार ने कहा कि संस्थान ने देश भर में कोचिंग सेंटरों की संख्या बढ़ाने के अलावा, पटना केंद्र में छात्रों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 करने का भी फैसला किया है. उन्होंने कहा कि, शिक्षा ही एकमात्र तरीका है जिससे लोग दुनिया की सभी गंभीर समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते हैं, बिहार से बाहर निकलने के अलावा, सुपर 30 बिहार में छात्रों की संख्या को वर्तमान 30 से बढ़ाकर 100 करने की भी योजना बना रहा है. साथ ही, ऑनलाइन क्लासेस दोबारा शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है.
आनंद कुमार ने कहा कि सुपर 30 महिलाओं के प्रति दूसरों की धारणा बदलने पर काम करना जारी रखेगा. उन्होंने कहा, हम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए समाज के वंचित वर्गों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने पर जोर देते हैं क्योंकि इससे उन्हें सशक्त बनाने और महिलाओं के प्रति दूसरों की धारणा बदलने में मदद मिलती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI