गूगल इंडिया ने लांच किया ‘यूट्यूब लर्निंग डेस्टीनेशन’ उपलब्ध करायेगा हाई क्वालिटी कंटेंट
ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के लिये गूगल इंडिया ने यूट्यूब लर्निंग डेस्टीनेशन नाम का प्लेटफॉर्म लांच किया है. स्टूडेंट्स से लेकर पैरेंट्स और एजुकेर्टस तक को मिलेगी इससे मदद
Google India Launches YouTube Learning Destination: भारत में ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने और सुलभ बनाने के लिये गूगल इंडिया ने बहुत ही अनोखा और सराहनीय प्रयास किया है. उन्होंने यूट्यूब लर्निंग डेस्टीनेशन के नाम से एक प्लेटफॉर्म लांच किया है जो स्टूडेंट्स के खासा काम आयेगा. यह प्रोग्राम स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और एजुकेटर्स सभी को यूट्यूब पर हाई क्वालिटी लर्निंग कंटेंट उपलब्ध कराने में मदद करेगा. इस प्रोग्राम को यूट्यूब के खास एजुकेशन फोकस्ड ग्रुप द्वारा बनाया गया है. ताजा सूचना के अनुसार वर्तमान में यूट्यूब लर्निंग डेस्टिनेशन, हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में उच्च स्तर का ऑनलाइन कंटेंट स्टूडेंट्स तक पहुंचा रहा है. हालांकि गूगल, लोकल एजुकेटर्स के साथ मिलकर तमाम क्षेत्रीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलगू, बंगाली और मराठी में भी यह कंटेंट उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है.
घर से पढ़ाई सुलभ बनाने को उठाया कदम –
आजकल के माहौल में जब लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है, ऐसे में शिक्षा और शैक्षणिक कैंलेंडर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. लेकिन इस समय ऑनलाइन लर्निंग को आसान और सबके लिये सुलभ बनाने के अलावा कोई चारा भी नहीं है. इसी बिंदु को ध्यान में रखते हुये गूगल इंडिया निरंतर प्रयासरत है. उसने अपने टेक्नोलॉजिकल टूल्स और प्रोडक्ट्स पूरे देश में स्टूडेंट्स और टीचर्स के मध्य उपलब्ध कराये हैं ताकि दोनों के बीच संर्पक स्थापित हो सके.
एफआईसीसीआई एराइज़ से भी लिया है सहयोग -
गूगल ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉर्मस एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) एराइज़ के साथ मिलकर देशभर के करीब 250 स्कूलों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की भी योजना बनायी है ताकि वे उन टूल्स का कायदे से प्रयोग करना सीख जायें, जिनकी जरूरत ऑनलाइन एजुकेशन के लिये पड़ती है. कुल मिलाकर ऐम ये है कि कार्यप्रणाली की ठीक से जानकारी न होने के कारण कम से कम ऑनलाइन शिक्षा में बाधा न पड़े. इसके साथ ही गूगल ने ‘टीच फ्रॉम होम’ हब की शुरुआत भी करी है जिसकी सहायता से एजुकेटर्स और टीचर्स को सहयोग किया जायेगा ताकि वो रिमोट टीचिंग को ठीक से संपन्न करा सकें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI