(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Scholarship for Women: टेक फील्ड में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए Google दे रहा स्कॉलरशिप, जानें अप्लाई करने का तरीका
Scholarship: इस स्कॉलरशिप में चुनी गई सभी महिलाओं को साल 2022-2023 में 1000 डॉलर की राशि मिलेगी. यह राशि विविधता और अकादमिक परफॉर्मेंस (Academic Performance) के आधार पर दी जाएगी.
Google Offers Scholarship for Women: महिलाओं के लिए गूगल टेक्नॉलजी फील्ड में करियर बनाने का बहुत सुनहरा मौका लेकर आया है. जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल गूगल ने महिलाओं को कंप्यूटर फील्ड में करियर बनाने का शानदार मौका दे रहा है. इसके लिए गूगल ने कंप्यूटर साइंस में स्कॉलरशिप दे रहा हैं. यह स्कॉलरशिप कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री प्राप्त महिलाओं के लिए है.
इस स्कॉलरशिप में चुनी गई सभी महिलाओं को साल 2022-2023 में 1,000 डॉलर की राशि मिलेगी. आपको बता दें कि यह राशि विविधता, समानता और समावेश, इनोवेशन (Innovation) और अकादमिक परफॉर्मेंस (Academic Performance) के आधार पर दी जाएगी. इसके साथ ही जो छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर रही हैं उन्होंने सत्र 2021-2022 में स्नातक की डिग्री के लिए रेगुलर स्टूडेंट के रूप में नाम किसी कॉलेज में अंकित जरूर कराया हो. इसके साथ ही कोर्स एशिया पैसिफिक देश में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से दूसरे साल में होना चाहिए.
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय होनी चाहिए ये योग्यता-
- उम्मीदवार 2021-2022 सत्र में किसी एशिया पैसिफिक देश में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की छात्रा हो.
- वह एशिया पेसिफिक देश में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की दूसरे वर्ष की छात्रा हो.
- वह कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग संबंधी कोर्स कर रही हो.
- उसका अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए.
- छात्रा को सभी जानकारी के साथ आपना CV जमा करना होगा.
- इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस फील्ड में क्या सुधार करना होगा इस पर 400 शब्दों का लेख लिखना होगा.
इस तरह करे अप्लाई-
- स्कॉलरशिप के अप्लाई करने के लिए आपको https://buildyourfuture.withgoogle.com/scholarships/generation-google-scholarship-apac/ पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Apply Now सेलेक्ट करना होगा.
- मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद Submit बटन दबाना होगा.
ये भी पढ़ें-
DRDO Recruitment 2021: बिना परीक्षा पाएं डीआरडीओ में नौकरी, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI