Google दे रहा है इंटर्नशिप करने का मौका, सेलेक्ट हुए तो हर महीने मिलेंगे 80 हजार रुपये!
Google Internship 2024: गूगल दे रहा है इंटर्नशिप करने का मौका. 1 अक्टूबर 2023 के पहले अप्लाई कर दें और पाएं महीने के 80 हजार रुपये तक कमाने का मौका. पढ़ें डिटेल.
Google Winter Internship 2024: इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए गूगल इंटर्नशिप का बढ़िया मौका लेकर आया है. अगर जरूरी योग्यता रखते हों तो इसके लिए अप्लाई कर दें. सेलेक्ट होने पर महीने के 80 हजार रुपये से ज्यादा स्टाइपिन मिलेगा. पैसे के अलावा अपना करियर एक ऐसी कंपनी के साथ शुरू करने का मौका भी कोई गवाना नहीं चाहेगा. यहां आपको काम करने के नये तौर-तरीकों के बारे में पता चलेगा और कंपनी के साथ बढ़िया ग्रो करने का मौका भी मिलेगा. जानते हैं इस इंटर्नशिप के डिटेल.
किन स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका
कंप्यूटर साइंस या संबंधित ब्रांच में बैचलर, मास्टर या ड्वेल डिग्री प्रोग्राम के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न पोजीशन है जिसके लिए आपको गूगल विंटर इंटर्नशिप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कब शुरु होगी इंटर्नशिप
ये इंटर्नशिप (पोजीशन के मुताबिक) जनवरी 2024 से शुरू होगी लेकिन आवेदन अभी करना है. इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2023 है. इस इंटर्नशिप की ड्यूरेशन 22 से 24 हफ्ते की होगी. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को गूगल के हैदराबाद या बैंग्लोर सेंटर्स पर ज्वॉइन करना होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 80 हजार रुपये तक स्टाइपिन मिलेगा.
ये जानकारी है जरूरी
आवेदन करने वाले कैंडिडेट को डिग्री के अलावा दूसरी तकनीकी नॉलेज भी होनी चाहिए. उसे डेवलेपमेंट का अनुभव होना चाहिए और बेसिक कोडिंग लैंग्वेज जैसे सी, सी ++, जावा, जावास्क्रिप्ट, पायथन वगैरह बी आनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट को डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गॉर्थिज्म की भी नॉलेज होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियल वेबसाइट यानी careers.google.com पर जाएं.
- यहां Internship Applicaiton सर् करें और उस पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुले उसमें Resume सेक्शन पर जाएं और अपना सीवी अटैच करें. इसमें अपनी कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी के विषय में बताना न भूलें.
- अब Higher Education सेक्शन में जाएं और जरूरी कॉलम भरकर ‘Now Attending’ सेलेक्ट करें. ये आपको “Degree Status” के अंडर मिलेगा.
- अब अपना करेंटे ऑफीशियल या अनऑफीशियल इंग्लिश ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें.
- कौन सी लोकेशन प्रिफर करेंगे ये भी भरें.
यह भी पढ़ें: UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड मुख्य परीक्षा के लिए जारी हुआ नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI