बिहार सरकार ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कुमार की सरकार ने फैसला किया है कि वह 12वीं पास और ग्रेजुएट छात्राओं को स्कॉलरशिप देंगे. अगर आप 12वीं पास हैं तो आपको बिहार मेधा सॉफ्ट के तहत कुल 10000 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी. वहीं अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आपको कुल 50 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिल सकती है. मीडिया में छपी खबरों की मानें तो इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम से बिहार के कुल 3,45,795 छात्राओं को फायदा पहुंचेगा. अगर आप भी इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का फायदा उठाना चाहती हैं तो आपको इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना होगा.


क्या है आवेदन करने की अंतिम तारीख


आवेदन करने की अंतिम तारीख की बात करें तो ये 28 फरवरी 2023 है. जो लोग भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बिहार सरकार के E-Kalyan पोर्टल के जरिए इसके लिए आवेदन करना चाहिए. वहीं बिहार मेधा सॉफ्ट स्कॉलरशिप के लिए अगर आप आवेदन करना चाहती हैं तो आपको इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जा कर पूरी प्रक्रिया करनी होगी.


कैसे करना है अप्लाई


मेधा स्कॉलरशिप के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहती हैं तो आपको हम यहां स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर For 2022 Scholarship लिंक दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करना होगा.


क्लिक करते ही अगले पेज पर Apply Online का लिंक खुल जाएगा, आपको इसी लिंक पर क्लिक करना होगा. आपको यहां मांगी गई डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि, हम आपको बता दें की ये स्कॉलरशिप योजना सिर्फ लड़कियों के लिए है. यानी छात्रों के लिए ये सुविधा नहीं है.


ये भी पढ़ें: CTET 2023 Result पर बड़ा अपडेट, इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं परिणाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI