खुशखबरी: JRF स्कॉलर्स को अब मिलेंगे 25 की बजाय 31 हजार रुपए
स्कॉलरशिप की राशि अब जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) स्कॉलर्स को 25 की बजाय 31 हजार रुपए और सीनियर रिसर्च फैलोशिप (एसआरएफ) के तहत 28 हजार की जगह 35 हजार रुपए मिलेंगे.
नई दिल्ली: देश में उच्च शिक्षा हासिल करने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने जेआरएफ, एसआरएफ के छात्रों की फैलोशिप राशि में बढ़ोत्तरी की है. इस आदेश के मुताबिक रिसर्च स्कॉलर्स को बढ़ी हुई राशि इस साल जनवरी के माह से ही मिलेगी. स्कॉलरशिप की राशि अब जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) वालों को 25 की बजाय 31 हजार रुपए और सीनियर रिसर्च फैलोशिप (एसआरएफ) के तहत 28 हजार की जगह 35 हजार रुपए मिलेंगे.
रिसर्च स्कॉलर्स की फैलोशिप में यह वृद्धि इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि देशभर के ऑल इंडिया रिसर्च स्कॉलर्स एसोसिएशन (एआईआरएसए), एनआईटी और आईआईटी स्टूडेंट्स पिछले दो माह से लगातार फैलोशिप की राशि को बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रिसर्च स्कॉलर्स ने राजधानी दिल्ली में भी इसके लिए प्रदर्शन किया था.
हालांकि, रिसर्च स्कॉलर्स फैलोशिप की राशि में 80 फीसदी बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे थे जबकि वृद्धि महज 24 फीसदी की गई है. स्कॉलरशिप की राशि पिछले 4 सालों से नहीं बढ़ाई गई थी. साल 2014 में जब इस राशि में इजाफा किया गया था तो कहा गया था कि फैलोशिप की राशि में हर साल इजाफा किया जाएगा. वहीं, 2014 में स्कॉलरशिप की राशि में 36 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी.
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
यह भी पढ़ें-
आज का बजट अभी: शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए क्या एलान करेगी सरकार? UP Board Exams: 7 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, पिछले साल के मुकाबले 9 लाख से ज्यादा छात्रों की कमी देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI