(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ड्राइविंग लाइसेंस है और 10वीं पास हैं...आपके लिए है ये सरकारी नौकरी, ऐसे करें तुरंत अप्लाई
हिमाचल सड़क परिवहन निगम द्वारा निकाली गई ड्राइवर की वैकेंसी के लिए आपको 7 मार्च 2023 से पहले तक आवेदन करना है. ये आवेदन आप hrtchp.com पर जाकर कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं... और चाहते हैं कि आपको एक सुरक्षित और अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए, लेकिन आप सिर्फ 10वीं पास हैं...तो कोई बात नहीं आपके लिए एक शानदार नौकरी निकली है. इसमें योग्ता सिर्फ 10वीं पास है और आप 45 साल की उम्र तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, इसमें एक शर्त ये है कि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
कहां निकली है वैकेंसी
ये वैकेंसी निकली है, हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) में. यानी अगर आपकी यहां नौकरी लग गई तो आपको देश के एक सबसे खूबसूरत राज्य हिमाचल प्रदेश में रहने का मौका मिल जाएगा. हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने 276 ड्राइवर पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. हालांकि, ये कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर नौकरी है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए इच्छुक हैं और चाहते हैं कि आप इस सुंदर पहाड़ी राज्य में गाड़ी चलाएं तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कैसे करना है अप्लाई
हिमाचल सड़क परिवहन निगम द्वारा निकाली गई ड्राइवर की वैकेंसी के लिए आपको 7 मार्च 2023 से पहले तक आवेदन करना है. ये आवेदन आप hrtchp.com पर जाकर कर सकते हैं. इसके लिए एचआरटीसी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसे आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं.
योग्या क्या चाहिए
अगर आप हिमाचल सड़क परिवहन निगम द्वारा निकाली गई वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपका किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आनिवार्य है. इसके साथ ही आपके पास एचटीवी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी चलाने का एक्सपीरियंस होना चाहिए. इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप चाहें तो हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) द्वारा जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग ऑफिसर के 7 हजार से ज्यादा पद के लिए जारी हुई परीक्षा तारीख, इस डेट पर होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI