Cantonment Board Agra Jobs 2022: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. छावनी परिषद आगरा ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://agra.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान 16 जनवरी 2023 तक चलाया जाएगा.


छावनी परिषद आगरा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कैशियर, मोटर पंप अटेंडेंट, ड्राफ्ट्समैन, लाइनमैन, फिटर, जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट टीचर, स्टेनो टाइपिस्ट, मीटर रीडर सहित कुल 23 पद पर भर्ती करेगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ बीएड / स्नातक पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार की हिंदी और अंग्रेजी में 25/30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.


ऐसे होगा चयन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 5,200 से लेकर 34,800 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 16 जनवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट agra.cantt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
सीआईएसएफ ने कांस्टेबल के पद पर भर्ती निकाली थी. जिनके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर तुरंत आवेदन कर लें. ये अभियान सीआईएसएफ में कांस्टेबल के कुल 781 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 23 साल के मध्य होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें-


​विदेश में कॉलेज की लड़कियां पढ़ाई के साथ कैसे करती हैं एक्स्ट्रा कमाई, बड़े काम के हैं ये तरीके


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI