Government Jobs: नव वर्ष की शुरुआत युवाओं के लिए बम्पर नौकरियों के तोहफे के रूप में होने जा रही है. नव वर्ष के प्रथम माह यानि की जनवरी में हजारों लोगों को नौकरी के लिए चयनित किया जाएगा.
एसएससी सीजीएल
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं सम्बन्धित विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा 2021 के अधिसूचना 23 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी. जिसमें आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2022 है.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम में बम्पर भर्ती
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और राजस्थान राज्यों में स्थित परिसरों में मल्टी टास्किंग स्टाफ, अपर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर के कुल 3600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2022 से शुरू होगी और 15 फरवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
IIM CAT Result: जल्द जारी होंगे कैट परीक्षा के नतीजे, यह है संभावित तारीख
यूपीएससी एनडीए (1) परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 की एनडीए 1 परीक्षा के लिए अधिसूचना 22 दिसंबर को जारी की थी. जिसमें 400 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए आखिरी तारीख 11 जनवरी निर्धारित है. आवेदन के लिए उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
341 रिक्तियों के लिए होगी सीडीएस परीक्षा
यूपीएससी ने साल 2022 की सीडीएस 1 परीक्षा के लिए अधिसूचना 22 दिसंबर 2021 को जारी की थी. जिसके लिए आवेदन 11 जनवरी 2022 तक किए जा सकते हैं. आयोग ने सीडीएस परीक्षा (1) 2022 के लिए कुल 341 रिक्तियां घोषित की हैं.
UP NHM में 2980 भर्ती
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दवारा लैब टेक्निशियन, एसटीएस और एसएलटीएस के कुल 2980 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 16 दिसंबर 2021 को जारी किया गया. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर से चल रही है और योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में भी पा सकते हैं नौकरी
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा टेक्निशियन के कुल 641 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. उम्मीदवार 10 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
झारखण्ड में 1241 पदों पर भर्ती
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने दो अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से 1241 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं जारी की हैं. आयोग द्वारा जारी झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) 2021 अधिसूचना (विज्ञापन सं. 05/2021) के अनुसार JGGLCCE के माध्यम से 956 पदों पर भर्ती की जाएगी. झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JDLCCE) 2021 अधिसूचना (विज्ञापन सं. 06/2021) के अनुसार कुल 285 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी.
FMGE December Result: NBE ने दिसंबर सत्र के लिए विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा का परिणाम किया जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI