Government Jobs After 35: सरकारी नौकरियों का आज भी बहुत क्रेज है. यहां मिलने वाली स्टेबिलिटी, सैलरी और पेंशन वगैरह कुछ पहलू हैं जिनकी वजह से लोग आज भी सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं. किसी का ये सपना जल्दी पूरा हो जाता है तो किसी को समय लगता है. अगर आप भी उस कैटेगरी में हैं जो गवर्नमेंट जॉब की चाहत में 35 पार कर चुके हैं तो परेशान न हों. अभी भी कुछ फील्ड हैं जहां कोशिश की जा सकती है.
एसएससी
सेंट्रल गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन जैसे एसएससी हर साल इंस्पेक्टर, ऑडिटर, असिस्टेंट आदि के पद पर भर्तियां निकलता है. इनके लिए आमतौर पर एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट्स मांगे जाते हैं. इनमें से कई पदों के लिए 35 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
इन नौकरियों के लिए करें अप्लाई
सेंट्रल गवर्नमेंट की बहुत सी नौकरियों के लिए 35 साल से ज्यादा के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एएसओ, इनकम टेक्स इंस्पेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर जैसे पदों पर एएआई, एनएचएआई जैसी जगहों पर भर्ती निकलती रहती है.
इसके अलावा केवीएस पीजीटी, टीजीटी, जेएनयू एमटीएस, यूपीएससी ईपीएफओ एपीएफसी जैसे पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टेट जॉब्स की बात करें तो यूकेपीएससी साइंटिफिक ऑफिसर, जेपीएससी सीडीपीओ, जेएसएससी पीजीटी पद पर अप्लाई कर सकते हैं.
ये संस्थान देते हैं नौकरी
कुछ संस्थान जनरल कैटेगरी के 35 से ऊपर वाले कैंडिडेट्स के लिए समय-समय पर जॉब्स निकालते रहते हैं. जैसे बीएचईएल, ओएनजीसी, सेल, एनटीपीसी वगैरह. आप इनकी वेबसाइट के रिक्रूटमेंट कॉलम को समय-समय पर चेक कर सकते हैं.
डिफेंस सर्विसेस
डिफेंस सर्विसेस एक ऐसा ऑप्शन है जिसे आप ट्राय कर सकते हैं. यहां बहुत से पदों पर अधिकतम 42 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. समय-समय पर यहां भर्तियां निकलती रहती हैं.
बैंकिंग सेक्टर
बैंकिंग सेक्टर एक ऐसा एरिया है जहां 35 क्या 40 के बाद भी कुछ पदों पर नौकरी पायी जा सकती है. हालांकि जरूरी ये होता है कि आप पहले ही कहीं जॉब कर रहे हों (इसी सेक्टर में) और अनुभव को आधार बनाते हुए अलग-अलग बैंको में निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई करें.
इंडियन रेलवे जॉब्स
इंडियन रेलवे की नौकरियां हर वर्ग के कैंडिडेट्स के बीच में खासी पसंद की जाती हैं. यहां कुछ पद जैसे सीनियर सेक्शन इंजीनियर के लिए 42 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
यूपीएससी और स्टेट सर्विस एग्जाम
यूपीएससी में आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को ये सुविधा मिलती है कि वे 42 साल तक अप्लाई कर सकें. वहीं स्टेट सर्विस एग्जाम में आम तौर पर एज लिमिट 40 साल होती है. आप यहां आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नीट यूजी री-एग्जाम के लिए एनटीए ने जारी किया नोटिस, केवल ये छात्र देंगे परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI