सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक शानदार मौका आया है. खास तौर से उन लोगों के लिए जो कम पढ़े लिखे होने की वजह से सरकारी नौकरी नहीं कर पाते हैं. आपको बताते दें ये नौकरी पुणे छावनी बोर्ड ने निकाली है. अगर आप भी कम पढ़े लिखे हैं और सरकारी नौकरी चाहते हैं तो ये आपके लिए ही है. इस भर्ती के लिए 4 मार्च आवेदन शुरू हो गए हैं. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल 2023 है. जो भी लोग इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो पुणे छावनी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.


किन किन पदों पर निकली भर्ती


आपको बता दें पुणे छावनी बोर्ड में कुल 167 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. इनमें कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए 1 पद, कार्य दुकान अधीक्षक के लिए 1 पद, फायर ब्रिगेड अधीक्षक के लिए 1 पद, सहायक बाजार अधीक्षक के  लिए 1 पद, कीटाणुनाशक (डिसइनफेक्टर) के लिए 1 पद, ड्रेसर के लिए 1 पद, ड्राइवर के लिए 5 पद, जूनियर क्लर्क के लिए 14 पद, हेल्थ सुपरवाइजर के लिए 1 पद, लैब असिस्टेंट के लिए 1 पद, लैब अटेंडेंट (अस्पताल) के लिए 1 पद, लेजर क्लर्क के लिए 1 पद, नर्सिंग अर्दली के लिए 1 पद, चपरासी के लिए 2 पद, स्टोर कुली के लिए 2 पद, चौकीदार के लिए 7 पद, सहायक चिकित्सा अधिकारी के लिए 5 पद, अया के लिए 2 पद, हाई स्कूल टीचर (बी.एड.) के लिए 7 पद और अन्य कई पदों पर भर्ती निकली है.


क्या होनी चाहिए योग्यता


डिसइनफेक्टर पदों की बात करें तो इसके लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 7 वीं पास होना जरूरी है. जबकि, ड्रेसर के पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास और लैब अटेंडेंट के पदों के लिए आवेदक का साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है. इससे संबंधित जानकारी आपको पुणे छावनी की आधिकारिक वेबसाइट (pune.cantt.gov.in) पर मिल जाएगी.


कितना है फॉर्म फीस


पुणे छावनी बोर्ड द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के लिए फॉर्म फीस की बात करें तो यह 600 रुपए के करीब है. जबकि अन्य सभी कैटगरी के लिए फॉर्म फीस 400 रुपये निर्धारित किए गए हैं. जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारियों के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: कीतनी है एक जेटपैक सूट की कीमत? इसे पहन कर हवा में उड़ेंगे भारतीय सेना के जवान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI