एक्सप्लोरर
छात्रों को हजारों की स्कॉलरशिप दे रही सरकार, जानें कैसे अप्लाई कर सकते हैं आप
हरियाणा सरकार पात्र छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए 8000 रुपये से 12000 रुपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप के रूप में देगी.

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना
Source : Freepik
Dr Ambedkar Medhavi Chhatra Yojana: हरियाणा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नवगठित सरकार ने कार्यकाल के पहले ही साल में आरक्षित श्रेणी के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. हरियाणा सरकार ने डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन मांगे हैं. इस योजना में स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र-छात्राएं स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कहां कर सकते हैं आवेदन
योग्य उम्मीदवार saralharyana.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा सरकार की यह छात्रवृत्ति योजना योग्यता आधारित है. इस योजना का उद्देश्य एससी व एसटी वर्ग के छात्रों और पिछड़ी जाति के छात्रों का उत्थान करना और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है.
सिर्फ ऑनलाइन ही सबमिट होंगे आवेदन
मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन जमा करने की कोई भी सुविधा नहीं है. खास बात यह है कि अगर कोई अभ्यर्थी इस योजना के लिए आवेदन करता है तो इसके बाद किसी और छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा.
यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: कहां से की है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पढ़ाई-लिखाई? इस यूनिवर्सिटी से किया है ये कोर्स
ये कर सकेंगे आवेदन
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्र को हरियाणा का निवासी होना जरूरी है. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए स्नातक परीक्षा में शहरी क्षेत्र में 65 प्रतिशत अंक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा. इसके अलावा सालाना आय भी 4 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. कहा गया है कि हरियाणा के एससी, बीसी, डीएनटी, विमुक्त जाति व टपरीवास विद्यार्थियों के लिए कक्षा 11 से स्नातकोत्तर तक की स्कॉलपरशिप के लिए आवेदन करते समय पारिवारिक वार्षिक आय 4 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. खास बात यह है कि इस योजना के जरिये पिछड़ी व एससी-एसटी वर्ग के अलावा 11वीं से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के छात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं.
किसको कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति
आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों को दसवीं पास होने पर हरियाणा सरकार 8000 रुपये सालाना छात्रवृत्ति देगी. वहीं अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 12वीं पास करने पर ₹8000 से ₹10000 और स्नातक पास होने के बाद 9 से 12000 रुपये प्रतिवर्ष आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion