University and College of Uttarakhand Admission 2020: उत्तराखंड सरकार ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड सरकार द्वारा एडमिशन संबंधी घोषणा 21 मई को की गई. उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू की जाएगी.


उन्होंने कहा कि देश और राज्य में कोरोना वायरस कोविड- 19 के बढ़ते प्रकोप और देशव्यापी लॉक डाउन के चलते  राज्य के सभी संस्थानों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. सभी कालेजों और विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए जाते हैं कि उन्हें इस साल का सलेबस 7 जून तक पूरा कर लेना चाहिए. जो परीक्षाएं रह गई हैं उन्हें 1 जुलाई से एक महीने के भीतर पूरी कर लेनी चाहिए.


इस आदेश में आगे कहा गया है कि नए सत्र के लिए जिन छात्र- छात्राओं का एडमिशन हो चुका है उनकी कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू हो जानी चाहिए.  नए सत्र के लिए शेष प्रवेश 1 सितंबर से शुरू किये जाने चाहिए. आदेश में गर्मी की छुट्टियों के बारे में कहा गया है कि इस संदर्भ में स्कूल और कालेजों को जल्द ही सूचित किया जायेगा.


आपको बतादें कि इसके पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अप्रैल में विश्वविद्यालयों की परीक्षा और अकादमिक कैलेंडर को लेकर गाइडलाइन जारी किया था. इस मामले के लिए केंद्र सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था जिसका कार्य इन मामलों पर सुझाव देना था. यूजीसी ने समिति की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान कर दी है. यूजीसी द्वारा जारी शैक्षिक कैलेंडर 2020-21 के अनुसार सत्र की शुरुआत पुराने छात्रों के लिए 1 अगस्त से तथा नए छात्राओं के लिए 1 सितबर से की जानी है.


कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया 01 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक पूरी कर लेनी है. पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों की कक्षायें 1 अगस्त से शुरू हो जानी चाहिए.  वहीँ पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 1 सितंबर 2020 से शुरू की जायेगीं तथा इसकी परीक्षाएं 01 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 के बीच आयोजित की जायेंगी. अगले सेमेस्टर की कक्षाएं 27 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएंगी. जो कि 25 मई 2021 तक चलेंगी. ये परीक्षाएं 26 मई 2021 से 25 जून 2021 के बीच आयोजित की जाएँगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI