ये ऑनलाइन कोर्स बदल सकते हैं आपकी किस्मत, सरकार करवा रही मुफ्त में...
SWAYAM Online Courses: सरकार की ओर से मुफ्त ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं. जिन्हें SWAYAM के नाम से जाना जाता है.
![ये ऑनलाइन कोर्स बदल सकते हैं आपकी किस्मत, सरकार करवा रही मुफ्त में... Government Offers free online courses through SWAYAM ये ऑनलाइन कोर्स बदल सकते हैं आपकी किस्मत, सरकार करवा रही मुफ्त में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/8bf7e08d04194a68bf8bfded23b025781690218710506349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत सरकार पेशेवरों और छात्रों को अपने घर से ही प्रमाणपत्र कार्यक्रम करने का अवसर प्रदान करती है. ये सभी पाठ्यक्रम पूरी तरह से निःशुल्क हैं, यानी नामांकन से लेकर प्रमाणन तक कोई शुल्क नहीं देना होगा. इन निःशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में देश के विशिष्ट प्रोफेसर पढ़ाते हैं. इस प्रकार आप घर बैठे ही शीर्ष घरेलू प्रोफेसरों से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. सरकार स्वयं पहल के तहत युवाओं को यह सुविधा उपलब्ध करा रही है.
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 9 जुलाई 2017 को रिसर्च नेटवर्क फॉर एक्टिव लर्निंग ऑफ यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) कार्यक्रम लॉन्च किया. इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक छात्र को किफायती कीमत पर उच्चतम गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा प्रदान करना है. यह सभी उच्च शिक्षा विषयों और कौशल क्षेत्रों में स्तर 9 से स्तर 12 और स्नातक से स्नातकोत्तर स्तर तक पाठ्यक्रम प्रदान करता है. ये पाठ्यक्रम शीर्ष घरेलू प्रोफेसरों द्वारा लिखे गए हैं.
SWAYAM पाठ्यक्रम समग्र तरीके से डिजाइन किए गए हैं जहां छात्रों को वीडियो, व्याख्यान, ई-सामग्री, मंच और असाइनमेंट तक पहुंच मिलती है. पाठ वीडियो का बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु और अन्य सहित स्थानीय भाषाओं में अनुवाद किया जाता है. SWAYAM छोटी से मध्यम अवधि के पाठ्यक्रम प्रदान करता है. ये ऑपरेशन आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय कर सकते हैं. यह क्रेडिट सुविधाएं प्रदान करता है, जिससे छात्रों को विभिन्न संकायों में पाठ्यक्रम करने में सक्षम बनाया जाता है.
कई पाठ्यक्रम मौजूद
SWAYAM पोर्टल पर शिक्षा, मानविकी, गणित, विज्ञान, कानून सहित कई पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं. ये पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए आदर्श हैं जो विश्वविद्यालय में या नौकरी के दौरान कुछ अतिरिक्त पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना चाहते हैं. कामकाजी युवा इस कोर्स को आसानी से पूरा कर सकते हैं. आप किसी भी कोर्स को कम समय में पूरा करके अपना बायोडाटा अपग्रेड कर सकते हैं. इससे आपको भविष्य में बेहतर अवसर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)