नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जीपीएटी के एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन किया था, वे एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


इस दिन आयोजित होगी परीक्षा
ये परीक्षा 9 अप्रैल, 2022 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से सुबह 09:00 बजे से आयोजित की जाएगी. जो कि दोपहर 12 बजे तक चलेगी. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से उक्त परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति सुरक्षित रखें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे अच्छी स्थिति में रखें.


ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा में 125 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 500 होंगे. अभ्यर्थी इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट  एडमिट कार्ड 2022 ऐसे करें डाउनलोड



  • चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले NTA GPAT की आधिकारिक साइट gpat.nta.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब होम पेज पर उपलब्ध ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • चरण 5: उम्मीदवार एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

  • चरण 6: अभ्यर्थी आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.


नीट 2022 परीक्षा के लिए ​क्या है एग्जाम पैटर्न? जानें कौन कर सकता है आवेदन


​​​Himachal Pradesh पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI