GPAT 2022 Answer Key Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक साइट gpat.nta.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.


इस दिन हुआ था परीक्षा का आयोजन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 9 अप्रैल को कराया गया था. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी.


इतना देना होगा शुल्क
उम्मीदवार जो आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वह प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देकर उसे चुनौती दे सकते हैं. जिसके लिए समय सीमा 2 मई (रात 11:50 बजे) तक है. उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सत्यापित किया जाएगा. यदि वह सही पाया जाता है तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा. साथ ही संशोधित फाइनल आंसर की के आधार पर परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा.


ऐसा था परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा में 125 प्रश्न शामिल थे जोकि अधिकतम अंक 500 के थे.


अधिक जानकारी के लिए यहां करें सम्पर्क
किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप से दी गई कुंजी फाइनल होगी. 02 मई 2022 (रात 11:50 बजे तक) के बाद कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी.  GPAT 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-40759000/011-9227700 पर संपर्क कर सकते हैं या gpat@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.


​​Punjab University Jobs 2022: प्रोफेसर सहित कई पदों पर वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


​​BECIL Jobs 2022: कई पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, जानें किस दिन होगा इंटरव्यू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI