नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट, GPAT 2022 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. NTA 9 अप्रैल को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक GPAT-2022 परीक्षा आयोजित करेगा. फ़िलहाल GPAT पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है. जोकि 17 मार्च को समाप्त होगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे NTA की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार GPAT की आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in के द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं.
ऐसा होगा पैटर्न
देश भर में इस परीक्षा का कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजन किया जाता है. इस बार के परीक्षा पैटर्न के मुताबिक परीक्षा 500 अंकों की होगी. जिसमें 125 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान और संबद्ध विषय 38 प्रश्न (152 अंक), फार्मास्युटिक्स और संबद्ध विषय 38 प्रश्न (152 अंक), फार्माकोग्नॉसी और संबद्ध विषय 10 प्रश्न (40 अंक), फार्माकोलॉजी और संबद्ध विषय 28 प्रश्न (112 अंक) व अन्य विषयों के 11 प्रश्न (44 अंक) होंगे। छात्रों को तीन घंटे की समय अवधि प्रदान की जाएगी.
इसलिए आयोजित होती है परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन देश में विभिन्न M.Pharma कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. जिन छात्रों ने बी. फार्मा पूर्ण कर लिया है, वह एग्जाम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस परीक्षा के कोई आयु सीमा नहीं है. लेकिन छात्रों के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को संस्थानों में मास्टर इन फार्मेसी में प्रवेश दिया जाता है.
युवाओं के लिए मास कम्युनिकेशन में करियर बनाने का बेहतरीन मौका, यहां जानें डिटेल
RSMSSB ने घोषित की कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा की तारीखें, यहां देखें शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI