GPAT 2023 & CMAT 2023 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 13 मार्च 2023 दिन सोमवार को जीपैट और सीमैट परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन लिंक बंद कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो अब तक मैनेजमेंट और फार्मेसी कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए आवेदन न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. कल के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक बंद हो जाएगा. जानते हैं दोनों के डिटेल और आवेदन का तरीका.
जीपैट 2023
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट या जीपैट के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन कराए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको एनटीए जीपैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – gpat.nta.nic.in. कल आवेदन करने की लास्ट डेट है और एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए विंडो 14 से 16 मार्च 2023 के बीच खुलेगी.
शुल्क कितना है
इस प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के लड़कों को 2200 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि जनरल कैटेगरी की लड़कियों को 1100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी की लड़कियों और जनरल-ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ओबीसी कैटेगरी के लड़कों के लिए भी शुल्क 1100 रुपये ही है.
ये रहा आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक.
सीमैट 2023
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट या सीमैट के लिए भी फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानी 13 मार्च 2023 दिन सोमवार है. कैंडिडेट्स ऑनलाइ आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए cmat.nta.nic.in पर जाएं. आवेदन पत्र में बदलाव 14 से 16 मार्च 2023 के बीच किए जा सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री हो. फाइनल ईयर के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इनका रिजल्ट नया एकेडमिक ईयर शुरू होने के पहले आ जाना चाहिए.
आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: DU में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI